Korean Drama In Hindi: कोरिया के ड्रामा की बात ही कुछ अलग है। आजकल भारत में कारिया के बहुत सारे फेमस ड्रामाज देखे जा रहे हैं। उन्हीं में से एक है क्वीन ऑफ टीयर्स। आपको बता दें क्वीन ऑफ टीयर्स सर्वाधिक चर्चित नाटकों की सूची में शीर्ष पर है। किम सू ह्यून, किम जी वोन और कलाकार अभिनेताओं की रैंकिंग में 10 में से 6 स्थान पर हैं।
रोम-कॉम सीरिज का ड्रामा
रोम-कॉम सीरिज का क्वीन ऑफ टीयर्स ने किम सू ह्यून, किम जी वोन और कलाकारों के साथ टॉप 10 में से 6 वें स्थान पर आया है। इसी के साथ चर्चित नाटक और एक्टर रैंकिंग पर भी अपनी रैंकिंग दाखिल की है। गुड डेटा कॉर्पोरेशन के अनुसार, टीवीएन की रोमांटिक कॉमेडी, क्वीन ऑफ़ टीयर्स, सबसे चर्चित नाटकों और अभिनेताओं की रैंकिंग में टॉप पर चल रहा है। कंपनी विभिन्न स्रोतों जैसे समाचार लेख, ब्लॉग पोस्ट, ऑनलाइन डेटा, वीडियो और उन नाटकों के बारे में सोशल मीडिया चर्चाओं से डेटा इकट्ठा करके साप्ताहिक रूप से इन रैंकिंग (Korean Drama In Hindi) को संकलित करती है। जो या तो वर्तमान में पब्लिश हो रहे हैं या जल्द ही प्रसारित होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:Aaj ki Hadees 15 April 2024 : आज की हदीस, प्यारे नबी की प्यारी बातें जान लें
क्वीन ऑफ टीयर्स रोमांचक कहानी
कोरिया के फेमस लेखक पार्क जी यून ने इस रोमांचक कहानी यानी क्वीन ऑफ टीयर्स को लिखा है। ये ड्रामा एक विवाहित जोड़े की कहानी बताता है जिसमें रोमांस और कॉमेडी (Korean Drama In Hindi) भी है। ये कपल अपनी पूरी लाइफ में किस तरह से संकटों का सामना करता है साथ ही अपने जीवन को कैसे जीता है ये बताया गया है।
यह भी पढ़ें:Aaj Ka Panchang 14 April 2024: रविवार को इस मुहूर्त में करें नवरात्रि पूजा
नंबर 1 पर “क्वीन ऑफ टीयर्स”
पूरे सप्ताह के टॉप 10 नाटकों में से पांचवे सप्ताह में भी क्वीन ऑफ टीयर्स नंबर 1 पर आया हुआ है। यानी इस कोरियन ड्रामा को पूर संसार में खूब पंसद किया जा रहा है। ना केवल ये ड्रामा नंबर 1 पर बना हुआ है बल्कि इस ड्रामा के एक्ट्रर्स भी चर्चा में बने हुए हैं। क्वीन ऑफ़ टीयर्स के कलाकारों ने इस सप्ताह की अभिनेता सूची में सभी शीर्ष चार स्थानों पर जगह बना ली है।