Mardaani 3 : यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट का एलान कर दिया है। मेकर्स ने इस फिल्म के तीसरे भाग के एलान के लिए आज ही के दिन को इसलिए चुना है, क्योंकि साल 2014 में आज ही के दिन फिल्म ‘मर्दानी’ का पहला भाग रिलीज किया गया था। आज इस बात को पूरे 10 साल हो गए है। इस फिल्म के अभी तक दो भाग आ चुके है, जिसमें अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका अदा की है। वहीं, तीसरे पार्ट में भी उनका रहना तय है।
मर्दानी फ्रेंचाइजी के पहले भाग के 10 साल पूरे होने का जश्न यशराज फिल्म्स ने ख़ास अंदाज में बनाया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ फिल्म से रानी मुखर्जी के कुछ दृशय दिखाए है। साथ ही कुछ दमदार डायलॉग्स भी इसमें देखने को मिलते है। वीडियो में रानी का एक डायलॉग है ‘अपने पप्पा को मेरा नाम ठीक से बोल। शिवानी शिवाजी रॉय। उखाड़, जो उखाड़ लेगा।’ इसी के साथ तीसरे पार्ट की घोषणा हो जाती है।
यशराज फिल्म्स की ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 22 अगस्त, 2014 को रिलीज हुई थी। जिसमें मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में रानी मुखर्जी को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था। इस भाग का निर्देशन प्रदीप सरकार द्वारा किया गया था।
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी का दूसरा भाग 13 दिसंबर, 2019 को रिलीज किया गया था। इसमें रानी मुखर्जी के साथ ताहिर राज भसीन, प्रियंका शर्मा, अनिल जॉर्ज, सानंद वर्मा ने अहम भूमिकाएं अदा की थी। फ्रेंचाइजी के इस भाग का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था।
बड़े पर्दे पर दिखेगी युवराज सिंह की कहानी, T-Series ने किया बायोपिक का एलान
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…