Mother’s Day Best Poem : माँ तो माँ होती है, लबों पे जिसके दुआ होती है। हर साल मई के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 12 मई को मां का दिन मनाया जाएगा। हालांकि माँ के लिए कोई एक दिन नहीं बल्कि सारी जिंदगी है। इस मौके पर हमारे शायर इरफान ने अम्मीजान के लिए एक मार्मिक कविता (Mother’s Day Best Poem) लिखी है। जिसे हम यहां पेश कर रहे हैं। उम्मीद है कि आप सबको ये हिंदी कविता पसंद आएगी और आप इसे Mother’s Day के मौके पर जमकर शेयर करेंगे।
यह भी पढ़ें : मां को उर्दू में क्या कहते हैं, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
मां पर कविता by Rockshayar
(Mother’s Day Best Poem)
माँ की मोहब्बत का, बयान करना मुमकिन नहीं
गर साथ है उसकी दुआ, तो फिर कोई ग़म नहीं
ज़िन्दगी की प्रथम शिक्षक, सिखाए हम को जीना
ममता से संवारकर अपनी, बनाए हम को नगीना
Mother’s Day 2024 से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
घर और ऑफिस, दोनों को बखूबी संभाल रही है
औलाद के मुताबिक माँ अब खुद को ढ़ाल रही है
रिश्तों में आई वो दरारें सब, माँ ही भरती आई है
और बच्चों के कामकाज सारे माँ ही करती आई है
यह भी पढ़ें : Mother’s Day पर माँ को दे ये बेस्ट गिफ्ट, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
कदमों तले जन्नत है इसके, सौ फीसद सच है ये
जीवन की उन बुराईयों से, बचने का कवच है ये
हर बंदिश को तोड़कर, देश व दुनिया चला रही है
हर रंजिश को भुलाकर वो, नेक राह दिखा रही है
माँ के आँचल की तरह, इस जहां में कोई घर नहीं
गर सिर पर है हाथ उसका, तो फिर कोई डर नहीं।
(Ammi this is for you)
पेशेवर राइटर होने के साथ ही इरफान एक शायर (Urdu Hindi Poet) भी है। 16 सालों का विभिन्न क्षेत्रों का तजुर्बा रखते हैं, इंजीनियरिंग फैकल्टी से लेकर बैंकर, फैक्ट्री मैनेजर और अब बतौर कंटेट राइटर लाजवाब लफ़्ज़ों से लोगों को अपना बना रहे हैं। गुलाबी नगरी जयपुर में रहते हैं और M.Tech (Electronics and Communication) किया हुआ है। Rockshayar के नाम से हिंदी उर्दू शायरी लिखते हैं। इनकी शानदार शायरी यहां पढ़ें