सनी देओल की गदर का भाग 2 के रूप में अब एक बार फिर से स्क्रीन पर दर्शकों को लुभाने के लिए आने वाली है। गदर एक प्रेम कथा में हैंडपंप उखाड़ने वाली ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी। अब भी इस फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या कम नहीं है। 15 जून 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म अब फिर से गदर 2 के रूप में तैयार हो रही है। इस फिल्म को और भी खास बना रही है इसकी आवाज।
जी हां गदर 2 में एक्टर नाना पाटेकर अपनी आवाज देने वाले हैं। वे स्व ओम पुरी की जगह अपनी आवाज फिल्म में देंगे। फिल्म 1971 भारत-पाकिस्तान की वाॅर रह आधारित हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा कर रहे हैं।
सेना से मिला नो ऑब्जेक्शन
सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज के लिए तैयार हो रही है। फिल्म में भारतीय सेना का भी भाग दिखाया गया है। जिसे देखने के बाद सेना की ओर से इसे नो आॅब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया गया। जो मिलना फिल्म के मेकर्स के लिए अच्छी खबर है।
अब भी हिट
गदर पहले भी फिल्म के मेकर्स के लिए बहुत अच्छी रही थी। उस समय फिल्म में 134 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 50 करोड़ लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे और अभी तक फिल्म करीब 900 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
गदर 2 की स्टार कास्ट
गदर 2 में भी सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हां आदि शामल हैं।