Nia sharma ed monye laundering: ईडी का नाम सुनते ही बड़े बड़े नेताओं और बिजनेसमैन के पसीने छूट जाते हैं। वही ईडी इन दिनों एक्टर्स पर अपना शिकंजा कस रही है। monye laundering मामले में करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा से पूछताछ भी की गई है। निया शर्मा, क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही के नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस के बाद ये कदम उठाया गया है। मामले में ED ने निया को समन भी भेजा है। करण-क्रिस्टस से पूछताछ की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक ऐप का प्रचार करने के मामले में ये आरोप लगे थे।
‘सुहागन चुड़ैल’निया शर्मा
निया इन दिनों ‘सुहागन चुड़ैल’ और ‘लाफ्टर शेफ’ में दिख रही हैं। टीवी पर जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुलाया गया है। इस मामले में निया शर्मा को पहले ही समन जा चुका है। इन एक्टर्स से 3 जुलाई को पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें: आखिर कैसे महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाला bhole baba के रूप में पूजा जाने लगा
अवैध ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने की सूचना
Nia sharma ed monye laundering इन सेलेब्स के अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर्स, ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप और octafx.com से अवैध ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने की पूछताछ की गई है। ईडी इस मामले में अप्रैल महीने में भी कई जगह तलाशी ले चुकी है। जिनमें मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली के नाम हैं। इस एक्शन के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।