अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आदिपुरुष की तरह धर्म से जुड़े कारण से यह फिल्म लंबे समय से सेंसर बोर्ड के चक्करों में फंसी हुई थी। जिससे फ्री होकर फिल्म अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल गया है। जिससे पहले इस फिल्म 20 से ज्यादा बदलाव भी किये गए हैं। पहले से तय तारीख 11 अगस्त को ही यह सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
अक्षय का बदला किरदार
फिल्म पर विवाद होने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म की दोबारा समीक्षा की थी। जिसमें सेंसर बोर्ड की ओर से सबसे पहले अक्षय कुमार के किरदार में बदलाव की मांग की थी। अक्षय फिल्म में भगवान शिव बने दिखाई दे रहे थे। यही नहीं वे सेक्स एजुकेशन भी देते हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी। इसे देखते हुए अब भगवान शिव की जगह अक्षय को शिव के दूत की तरह दिखाया जाने वाला है।
कई बदलाव हुए
फिल्म में शिव भक्त को नशे की हालत में दिखा रहे हैं। यहां वो डायलॉग भी बोल रहा है। जो बदला गया है।
एक दृश्य में नागा साधुओं की जगह कुछ न्यूड सीन्स थे जो हटा दिए गए हैं।
महिलाओं के लिए आपत्तिजनक अनाउंसमेंट के सीन में भी बदलाव किए गए हैं।
फिल्म में उज्जैन का नाम बदल अन्य नाम रखने को कहा गया है।
वहीं स्कूल के नाम के बदलाव और भगवान को व्हिस्की रम नहीं मदिरा चढ़ाने का बदलाव।
यही नहीं लिंग शब्द की जगह शिवलिंग का प्रयोग किया जाना है।
जज के कोर्ट में सेल्फी लेने के सीन को भी काटा गया है।
ऐसे ही कई बदलावों के बाद अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'OMG 2' 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…
जयपुर। राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रंगों के पर्व होली और…
हरिद्वार। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPR) ने उत्तराखंड के नैनीताल की खुशबू रावत की…