Panchayat Season 3 Free Download : वेब सीरीज के दीवानों के लिए खुशखबरी है, सचिव जी फुलेरा गांव वापस आ गए हैं। जी हां, अमेजन प्राइम की मशहूर सीरीज पंचायत सीजन 3 आज स्ट्रीम होने जा रही है। अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार वही अपने कोटा फैक्टरी वाले जीतू भैय्या) यानी सचिव जी और प्रधान जी (रघुबीर यादव) की बेटी के बीच मोहब्बत कहां तक पहुंचेगी ये जानने के लिए आप लोग काफी उत्सुक होंगे। लेकिन प्रधान जी और सचिव जी के कारनामें और गैंग की मस्ती का आनंद लेने के लिए आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Subscription) लेना होगा। पर हम आपको कहे कि Panchayat Season 3 Free में आप देख सकेंगे तो ये सरपिराइज कैसा रहेगा। चाहिए होगा। ऐसे में अगर में हम आपसे कहे की आप फ्री (Panchayat Season 3 Free Download) में इसका मजा ले सकते हैं। तो चलिए खबर के बीच हम आपको वो लिंक भी बताएंगे जहां आपको फुलेरा की दुनिया में जाने का रास्ता मिलेगा।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से पहले 3 लोगों के विकेट उड़ा चुकी है उनकी पत्नी, दिलचस्प है नताशा की प्रेम कहानी
पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज फ्री में यहां देखें (Panchayat Season 3 Free Download)
अगर आप जियो यूजर है तो Jio का 857 रुपये प्रीपेड प्लान लेकर अमेजन प्राइम मुफ्त में देख सकते हैं। इस प्लान के साथ आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ आपको डेली 2 GB का डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। और सबसे दिलचस्प बात कि इस रिचार्ज में आपको Amazon Prime Subscription मोबाइल वर्जन के लिए पूरे 84-दिन तक मिलेगा। एयरटेल वाले 599 रुपये वाला फैमिली रिचार्ज करके पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Free Download) देख सकते हैं।
मस्त वाली हिंदी वेब सीरीज और OTT से संबंधित मनोरंजन जगत की खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
पंचायत की कहानी क्या है
पंचायत अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की कहानी है, जो एक इंजीनियरिंग किया हुआ बंदा है और फुलेरा नामक एक छोटे से गांव के पंचायत कार्यालय में सचिव के पद पर काम कर रहा है। अब शहर के बंदे की जब गांव में नौकरी लगती है तो वह भरसक कोशिश करके दुबारा शहर जाना चाहता है। चूंकि जीतू भैय्या बीटेक किए हुए हैं इसीलिए उनके बाकी सहपाठी किसी मल्टीनेशनल कंपनियों में बड़ी बड़ी पोस्ट पर होते हैं। फोन पर उनसे बतियाते हुए सचिव जी को भी खुद की किस्मत पर अफसोस होता है। लेकिन गांव में सचिव जी की मदद के लिए प्रधान जी हमेशा तैयार रहते हैं। देख रहा है बिनोद कैसे सारी कहानी यही जानना चाह रहे हैं ये लोग। बाकी की कहानी आपको पंचायत देखने पर पता चल ही न जाएगी। हमको क्या बुड़बक समझो हो बनराकस जी।
यह भी पढ़ें : Ullu ऐप यूजर्स अब फैमिली के साथ देख पाएंगे सभी शोज, लॉन्च होगा नया ऐप
Sachiv ji is back and so is the most-anticipated show! 😉#PanchayatOnPrime, watch now! https://t.co/CW02pbKqiI@TheViralFever @ArunabhKumar @StephenPoppins #ChandanKumar @uncle_sherry @vijaykoshy @Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 @chandanroy77 @malikfeb @Sanvikka… pic.twitter.com/3nlkO6JnRF
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 27, 2024
पंचायत का सीजन 3 कैसा है (Panchayat Season 3 Review)
‘पंचायत‘ वेब सीरीज का यह तीसरा सीजन (Panchayat Season 3 Review) भी पिछले दो सीजन की तरह मस्त और मनोरंजक है। यह आपको हर उस स्वाद, हर उस मसाले का जायका देगा जिसकी उम्मीद लेकर आप रात काली करेंगे और एक ही रात में पूरा फुलेरा देख डालेंगे। सचिव जी और रिंकी के बीच क्या कुछ होगा ये आपको पंचायत देखने के बाद ही पता चलेगा। तो देर किस बात की आज रात ही प्रोग्राम बना लीजिए।