Pankaj Udhas Hanuman Hanuman chalisa Connection
जयपुर। गजल गायकी की सरताज रहे पंकज उधास (Pankaj Udhas) का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से संगीत जगत व उनके फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि पंकज उधास वो गजल गायक थे जिनके गजले या गाने सुनकर किसी की भी आंख में आंसू आ जाते थे। लेकिन अब यह सुरीली और दिल को अंदर तक छू लेने वाली आवाज शांत हो गई है। हालांकि, पंकज उधास की जिंदगी से जुड़े वैसे तो बहुत से किस्से हैं लेकिन एक किस्सा ऐसा है जो सबको चौंकाने वाला है। वो किस्सा है पंकज उधास का हनुमान चालीसा से दिव्य कनेक्शन। जी हां, पंकज उधास भले ही गजल गायक थे लेकिन उनका हनुमान जी से गहरा लगाव रहा है।
आज के समय में पंकज उधास (Pankaj Udhas) के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। लेकिन हम आपको उस समय की बात बता रहे हैं जब चिट्ठी आई है गाना रिकॉर्ड ही हुआ था। फिल्म के निर्माता हीरो कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार थे। एक दिन राजेंद्र कुमार ने राज कपूर को डिनर पर बुलाया और यह गाना चला दिया। यह गजल सुनने के बाद राज कपूर की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि यह गाना बहुत बड़ा हिट होगा और राज कपूर की भविष्यवाणी सच साबित हुई।
यह भी पढ़ें : Pankaj Udhas News: गजल किंग को थी ये गंभीर बीमारी, इस वजह से उदास कर गए पंकज उधास!
वैसे तो पंकज उधास पाकिस्तानी गजल गायक मेहंदी हसन की गजलों के दीवाने रहे हैं। भारत के गजल गायकों में उनको जगजीत सिंह से बेहद प्यार रहा। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जगजीत की आवाज ने भारत में गजलों की एक अलग क्रांति लाई है। जगजीत सिंह ने गजल को हर व्यक्ति की पसंदीदा बना दिया क्योंकि वो गजल को लोगों की मांग के अनुसार तोड़ मरोड़ देते थे। पंकज उधास को जगजीत की आवाज गजलों की यूएसपी लगती थी।
आपको बता दें कि पंकज उधास एक संगीत से परिपूर्ण परिवार में पैदा हुए थे। पिता गुजराती गायक थे और बड़े भाई हिंदी फिल्मों में गाते थे। इस वजह से पंकज की संगीत की शिक्षा दीक्षा घर पर ही हो जाती थी। एक बार की बात ये है, भारत चीन युद्ध के समय मनहर का स्टेज शो था। इस दौरान 10 साल के पंकज भी उनके साथ यह स्टेज शो देखने चले गए। पंकज ने रंगमंच पर ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गा कर लोगों का मन मोह लिया। उनकी आवाज और लगन से खुश होकर एक दर्शक ने उन्हे 51 रुपये का इनाम दिया।
यह भी पढ़ें : Pankaj Udhas Ghazals: नहीं रहे ग़ज़ल सम्राट पंकज उधास, इन Top गजलों ने जीता लोगों का दिल
यह सब जानते हैं कि Pankaj Udhas ने अनूप जलोटा और जगजीत सिंह की तरह ज्यादा धार्मिक गाने नहीं गाए लेकिन पंकज बहुत ही धार्मिक व्यक्ति थे। पंकज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने हर शो के शुरू होने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते थे और उसके बाद ही मंच पर जा कर गजल या गाना शुरू करते थे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…