प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की मल्टी स्टारर फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स की इन दिनों रातों की नींद और दिन का चैन खो गया है। रामायण के किरदारों को जीवंत करने का दम भरने वाली इस फिल्म से दर्शक खासे निराश हुए हैं। ट्रेलर को अच्छा रेसपाॅन्स मिलने के बाद फिल्म की अच्छी खासी बुकिंग हुई थी।
जब फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तब दर्शकों की प्रतिक्रिया बिल्कुल उलट आई। पहले दिन ही हाॅल से बाहर आने पर दर्शकों के उतरे चेहरों से सब कुछ बयां कर दिया। फिल्म में न दर्शकों को स्टोरी ही पसंद आई न केरेक्टर। जिसका असर रिलीज के दूसरे दिन ही टिकिट की बुकिंग पर साफ दिखाई दिया।
बड़ा बजट रह गया धरा
आदिपुरुष के मेकर्स की मानें तो फिल्म सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म का बजट भी 600 करोड़ बताया गया है। फिल्म ने अच्छी ओपनिंग देते हुए पहले दिन करीब 86 करोड़ का कारोबार किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने के बजाय कम हो गया। जो सीधा 60 करोड़ पर आकर लुढ़क गया। दूसरे दिन ही 26 करोड़ की गिरावट देखने से मेकर्स के हाथ पैर फूल गए हैं। हालांकि दो दिन में 146 करोड़ का कलेक्शन भी कम नहीं है।
जनहित याचिका
आदिपुरुष की स्टोरी लाइन को लेकर उस पर संकट कम नहीं हो रहे हैं। पहले दिन ही हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में भगवान राम, मां सीता के साथ रावण के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म के निर्माता निर्देशकों ने जो छवि दिखाई है वह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
सहजता न संवाद
फिल्म के संवादों में न सरलता है और न ही सहजता। धार्मिक कथाओं के लेखन में जो विचारों की सहजता और सरलता होनी चाहिए, वह इस फिल्म में दर्शकों को कहीं नहीं मिली। वहीं टीजर के ट्रोल होने के बाद भी उसमें मेकर्स की ओर से कोई बढ़ा बदलाव नहीं कि गया। यह भी नुकसान दायक है।
राम सीता की छविं बिगाड़ी
रामायण के किरदारों को लेकर बनाई गई इस फिल्म मे किरदारों का सही चयन भी दर्शकों को नही लग रहा है। जहां एक ओर प्रभास हैं, जिनमें राम की तरह न तेज दिखता है न ही प्रताप। वहीं सीता के चेहरे में भी बनावटीपन सााफ दिखाई दे रहा है।