जयपुर। जन गण मन, और लुसिफर जैसी मशहूर फिल्में देने वाले मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन अब एक ऐसी कहानी में नजर आ रहे हैं जिसको देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. उनकी नई फिल्म आदुजीवितम का ट्रेलर आया है जो जबरदस्त है और इंटरनेट पर हिट हो गया है. आदुजीवितम मूवी मलयालम सिनेमा को नई कामयाबी पर ले जाने वाली है.
नीता अंबानी को टक्कर दे रही है नई बहू राधिका मर्चेंट
14 साल में बनी है आदुजीवितम फिल्म
आदुजीवितम के पैक-अप से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पृथ्वीराज ने लिखा था, 14 साल एक हजार बाधाएं, लाखों चुनौतियां, एक महामारी (कोरोना) की तीन वेव… एक अद्भुत विजन! आदुजीवितम फिल्म इसी नाम के मलयालम नॉवेल पर बेस्ड है जिसके राइटर बेन्यामिन हैं.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को सेट पर पड़े़ 31 थप्पड़, हमेशा छुपाकर रखा बायां हाथ, जानिए क्यों
चाहिए था बड़ा बजट
इस फिल्म के लिए 2012 में ब्लेसी ने कहा था कि इसके प्रोडक्शन के लिए जितना बजट चाहिए वो मलयालम सिनेमा के लिहाज से बहुत ज्यादा है. 2015 में बिजनेसमैन के जी अब्राहम के प्रोजेक्ट पर आने के बाद फिर से फिल्म की अनाउन्समेंट हुई. मगर इस बीच डेट्स वगैरह की दिक्कतें और एक्टर-डायरेक्टर के कई पेडिंग प्रोजेक्ट भी बीच में आए. 2017 में सोमालिया और हैती के एक्टर्स के साथ कास्टिंग फाइनल हुई. 2018 में फिल्म का शूट शुरू हो सका.
क्या होगा अजय देवगन की ’भोला’ का हाल, जानिए इससे पहले आई उनकी इन 3 फिल्मों के बारे में
बड़े फेस्टिवल में जाएगी फिल्म
यदि तब तक यह फिल्म तैयार नहीं हो पाती है तो इसे अगले बड़े फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया जाएगा. मगर इतना तय है कि मेकर्स थिएटर्स में रिलीज से पहले आदुजीवितम को कई बड़े फिल्म फेस्टिवल में ले जाने वाले हैं. उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म से पृथ्वीराज मलयालम सिनेमा को वो एक्सपोजर दिला पाएं, जो उनका सपना है.