Rakhi Sawant और एक्स हसबैंड Adil Khan Durrani के बीच चल रहा विवाद एक फिर चर्चा में छाया हुआ है। दोनों ने एक दूसरे पर कई प्रकार के आरोप लगाए है और इसके चलते आदिल को जेल हुई थी लेकिन अब राखी सावंत को भी जेल जाना पड़ सकता है ऐसी खबर सामने आ रही है। आदिल ने केस दर्ज करवाने के दौरान कहना था कि राखी ने उनकी कुछ प्राइवेट चीजें सर्कुलेट की हैं और साथ ही मीडिया चैनल्स को राखी ने उनकी प्राइवेट video लीक की है। राखी ने दिनदोषी सेशन कोर्ट, मुंबई में इस मामले में गिरफ्तारी न होने को लेकर जमानत याचिका की अर्जी डाली थी जो निरस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: Boyfriend Nicknames : बाबू-शोना को इन नामों से पुकारें, और भी ज्यादा रोमांटिक होगा Love Relation
सेशन कोर्ट जज श्रीकांत भोसले ने Rakhi Sawant की जमानत याचिका का रिजेक्ट करते हुए कहा- जो राखी ने किया वो गलत था। जिस तरह से उन्होंने अपने एक्स हसबैंड के वीडियोज सर्कुलेट का कदम उठाना वह सही नहीं है। राखी पर इसी तरह का एक केस पहले से ही पेंडिंग चल रहा है और इसलिए इनकी जमानत याचिका को निरस्त किया जाता है। इस केस में किसी को भी छूट देना उचित नहीं है और ऐसे में याचिका खारिज की जाती है।
आदिल ने कहना था कि राखी ने उनकी प्राइवेट video को सर्कुलेट किया है। उनका यह कदम बहुत ही खराब है और इसके कारण राखी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। पब्लिशिंग सेक्शुअली एक्स्प्लीसिट मटीरियल इन इलैक्ट्रॉनिक फॉम में एफआईआर दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: Ind vs Afg: रोहित ने आउट होने के बाद गिल को दी ये गंदी-गंदी गालियां, देखें Video
राखी ने मुंबई कोर्ट में अर्जी डाली थी कि उनकी गिरफ्तारी न हो। लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। कोर्ट का मानना है कि राखी ने जिन डिवाइसेस से चीजों को सर्कुलेट किया है, उसे पुलिस सीज नहीं कर पाई है यानि डिवाइसेस राखी के पास ही हैं। राखी ने कहा कि वह केस में पुलिस का हर प्रकार से सहयोग कर रही है लेकिन कोर्ट ने उनकी बात को स्वीकार नहीं किया।
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…
Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…
Jhunjhunu by-election : जयपुर। झुंझुनू राजस्थान विधानसभा उप चुनाव को लेकर अग्रसेन सर्किल पर आयोजित…
Rajasthan News : जयपुर। जहां लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान रहते हैं. रोजगार छिन…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में चुनावी-प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की…
Kirodi Lal Meena News : दौसा। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच प्रदेश की सियासत…