Indias Best Dancer Season 3: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) हाल ही में 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' (India's Best Dancer Season 3) के मंच पर दिखाई दी। वह कंटेस्टेंट्स का हौंसला अफजाई करने यहां पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सभी के साथ साझा किये। चलिए जानते है रवीना टंडन ने क्या कहा-
रवीना सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ में बतौर मेहमान जज शामिल हुई थी। इस मौके पर आईबीडी (IBD3) की टीम ने रवीना की फिल्मों के गीतों को लेकर एक शानदार ट्रिब्यूट उन्हें दिया। रवीना भी इससे काफी खुश नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के पुराने दिनों को याद करते हुए अपने एक क्रेजी फैन से जुड़ा किस्सा शेयर किया। रवीना ने बताया कि किस तरह उस क्रेजी फैन ने उनकी दीवानगी में हदें पार कर दी थी।
यह भी पढ़े: Janhvi kapoor look: नो-ब्लाउज लुक में नजर आई जाह्नवी की क्लासिक ब्यूटी
रवीना टंडन ने कहा उनकी जिंदगी में कई ऐसे फैंस आये, जो उनके लिए क्रेजी थे। उनकी दीवानगी इस हद तक थी कि मुझे डर भी लगता था। रवीना ने बताया उनका एक क्रेजी फैन था जो उन्हें खून की बोतल भेजा करता था, पता नहीं क्यों। वह खून बोतल में लेता था, उससे खत लिखता था और साथ ही खून की बोतल भी भेजा करता था। मेरी शादी होने के बाद भी वह खत लिखता था और खत में मेरे पति का नाम भी लिखने लगा था। रवीना ने आगे बताया कि हम घर भी बदल लेते थे, तब भी पता नहीं उसे कैसे पता चल जाता था। मेरे लिए वो 'डर' फिल्म जैसा माहौल था।
नब्बे के दशक की टॉप हीरोइनों में शुमार रही रवीना टंडन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी फैंस खतरनाक और अजीब होते है। अधिकतर फैंस उन्हें सिर्फ प्यार देते है। रवीना ने कहा राजस्थान में मैं क्रिकेट मैच देखने गई थी, वहां क्राउड में मेरे फैन गुलाब लेकर रो रहे थे, मैंने उन्हें मंच पर बुलाया तो उन्होंने अपने बदन पर मेरे नाम का टैटू दिखाया। मैं इसे प्यार कहूंगी क्योंकि उन्होंने मुझे बिल्कुल परेशान नहीं किया था।
यह भी पढ़े: Gori Nagori ने Bigg Boss में कर दिया था धमाल! जानिए कैसे हिजाब लुक ने मचाया था बवाल
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…