जयपुर में बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय के (Ravindra Upadhyay Burger Incident) साथ एक ऐसी घटना हुई जिसके कारण उनका एक दांत तक टूट गया। बताया जा रहा है कि रविंद्र जयपुर की एक फास्ट फूड चेन से बर्गर ऑर्डर किया था और खाने के दौरान इसमें एक लोहे का टुकड़ा निकला। जब उसे चबाने का प्रयास किया गया तो रविंद्र के दांत का एक हिस्सा टूट कर अलग हो गया। इस घटना के बाद रविंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया तो इसके बारे में पता चला। आमिर खान की तलाश मूवी के लिए रवीन्द्र ने गाना गया है और वे राजस्थानी गाने भी गाते हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में बरपा CM Bhajanlal के बुलडोजर का कहर, गोकसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिकायत (Ravindra Upadhyay Burger Incident)
रविंद्र गोपालपुरा स्थित बर्गर किंग से उनके सिग्नेचर बर्गर ऑर्डर किए थे। (Ravindra Upadhyay Burger Incident) बर्गर में मेटल की एक चीज दांत में फंस गई तो इसे बाहर निकाला हैरान थे। इसके कारण दांत का एक हिस्सा टूट गया। बर्गर किंग के आउटलेट पर भी शिकायत की तो उन्होंने माफी मांगकर दूसरा बर्गर देने के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लिया।
जांच के लिए कहा (Ravindra Upadhyay Burger Incident)
@burgerkingindia this is last thing one can expect inside a burger 😳my tooth chipped because of a metal piece inside this burger and unknowingly I chewed this metal piece 😞 I need you to compensate the pain and trauma I am going through 😤😤@fssaiindia @zomatocare @zomato pic.twitter.com/7ZprxOYwfV
— Ravindra Upadhyay (@iamrupadhyay) February 19, 2024
रविंद्र ने ऑफिशियल पेज पर शिकायत दी। रिप्लाई आया कि हम इस मामले की जांच करवाने वाले हैं। (Ravindra Upadhyay Burger Incident) ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है। यही बर्गर मेरे बच्चे खा रहे होते तो उन्हें कितनी परेशानी उठानी पड़ती। मैंने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लिया है और दांत टूटने से कुछ भी खा रहा हूं तो दर्द हो रहा है।