जयपुर। TV की पॉपुलर एकट्रेस Sakshi Tanwar को आज के समय में बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस है. यहां तक पहुंचने के लिए इस एक्ट्रेस ने काफी संघर्ष किया है. ऐसे में जानते हैं उनकी अपनी जिंदगी में कितना संघर्ष हुआ और फिर कैसे सक्सेस हासिल की.
दूरदर्शन पर कर चुकी काम
टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर आज अपने टैलेंट के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. दूरदर्शन से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर साक्षी के लिए आसान नहीं था.
बड़ी फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रह चुकी
हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि साक्षी कभी भी एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत में लोगों का प्यार लिखा था जो उन्हें मिल रहा है. अब तक साक्षी कई बड़ी फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन ये सब उन्हें रातों-रात हासिल नहीं हुआ.
राजस्थान के अलवर की रहने वाली
साक्षी तंवर राजस्थान के अलवर की रहने वाली हैं और उनके पिता एक सीबीआई ऑफिसर रह चुके हैं. साक्षी ने केंद्रीय विद्यालय से अपनी शुरूआती पढ़ाई की और फिर दिल्ली से ग्रेजुएशन पूरा किया.
होटल में किया काम
ग्रेजुएशन के दौरान ही साक्षी IAS की तैयारी करने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में पढ़ाई के साथ-साथ वो वहां के एक फाइव स्टार होटल में बतौर सेल्स ट्रेनी काम भी किया थीं.
1998 में इस शो को किया प्रजेंट
इसी बीच साक्षी की एक दोस्त ने उन्हें दिल्ली में दूरदर्शन चैनल के सीरियल 'अलबेला सुर मेला' के लिए हो रहे ऑडिशन के बारे में बताया. उन्होंने ऑडिशन दिया और उनका सलेक्शन भी हो गया. साक्षी साल 1998 में इस शो को प्रजेंट करती थीं. इस शो के बाद साक्षी को एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'कहानी घर घर की' में 'पार्वती' का रोल मिला.
पार्वती रोल ने किया मशहूर
इस शो में 'पार्वती' बनकर साक्षी ने घर-घर में अपनी जगह बना ली थी. आज भी लोग साक्षी को उनके 'पार्वती' के किरदार के लिए याद करते हैं. फिर एक लंबा ब्रेक लेने के बाद साक्षी साल 2011 में टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में नजर आईं. इस शो को भी लोगों ने बेहद पसंद किया. ये शो टीवी पर करीब 4 साल तक चला.