Seema Haider New Movie: बिना वीज़ा भारत आई पाकिस्तानी महिला 'सीमा हैदर' अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। साथ ही उनके नए पति 'सचिन मीणा' भी दुनियाभर के लोगों की नजरों में पहचाने जाने लगे है। सीमा और सचिन की लोकप्रियता का लाभ अब फ़िल्मी जगत के लोग उठाने लगे है।
26 जनवरी को रिलीज़ होगी सीमा हैदर की फिल्म
सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी (Seema Haider and Sachin Meena Love story) पर पहले ही एक फिल्म तैयार की जा रही है, जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' (Movie 'Karachi to Noida') है। इस फिल्म का निर्माण अमित जानी (Amit Jani) कर रहे है। अमित को इस फिल्म को बनाने के लिए कई धमकियों का भी सामना करना पड़ा है। फिल्म को 26 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।
सीमा हैदर को मिला नई फिल्म का ऑफर
इसी बीच सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema Haider and Sachin Meena) को लेकर एक और फिल्म बनाने की खबर सामने आ रही है। इस फिल्म का निर्माण सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले विवादित समीक्षक 'कमाल आर खान' (Kamal R Khan) करने वाले है। खुद केआरके (KRK) ने इस बात की जानकारी अपने X अकाउंट पर दी है। हालांकि, केआरके लोकप्रियता के लिए भी अक्सर ऐसा करते रहे है।
केआरके ने ट्वीट में लिखा-
"मैं अपनी विश्व प्रसिद्ध फिल्म #देशद्रोही के सीक्वल में #सीमाहैदर को मुख्य अभिनेत्री की भूमिका की पेशकश करता हूं। क्योंकि उसमें असली देशद्रोही बनने का सारा हुनर मौजूद है।"
I offer the main lead actress role to #SeemaHaider in the sequel of my world famous film #Deshdrohi. Because she is having all the skills to become a real Deshdrohi.
— KRK (@kamaalrkhan) September 20, 2023
बता दे, कमाल आर खान की फिल्म 'देशद्रोही' पहली बार साल 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ग्रेसी सिंह, यशपाल शर्मा और मनोज तिवारी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आये थे। वहीं, कमाल आर खान टीम में मुख्य अभिनेता और फिल्म के निर्माता भी थे। फिल्म की कहानी में नौकरी खोजने मुंबई आया राजा कातिल बन कर चौबीस घंटे में दस लोगों की हत्या करता है। यह फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी, ऐसे में यदि इसका सीक्वल कायदे से लाना गलत होगा।
यह भी पढ़े: फिल्म Singham 3 में विलेन बनेगा Bollywood का यह धांसू हीरो, रोहित शेट्टी का सामने आया सीक्रेट प्लान!