- फिल्म बार्बी पर समलैंगिकता को बढ़ावा देने का आरोप
- कुवैत में बैन हुई फिल्म
हॉलीवुड मूवी बार्बी काफी पॉपुलर हो रही है। इस फिल्म में ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाते हुए शानदार एक्टिंग की वहीं कनाडाई एक्टर केन गोस्लिंग ने केन का रोल अदा किया। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक की कमाई कर ली है। लेकिन कुछ देश इसका विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – राहुल गांधी के आदिवासी-वनवासी बयान पर शुरू हुई सियासत, अरूण चतुर्वेदी बोले समाज को बांटने का प्रयास
फिल्म के विचार स्वीकार करने लायक नहीं
कुवैत में फिल्म सेंसरशिप समिति के अध्यक्ष लाफी अल-सुबाई ने बार्बी फिल्म पर सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक परंपराओं की रक्षा का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर इसे बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत में फिल्म सेंसरशिप का कहना है कि फिल्म में ऐसे विचार है जो स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं। यह मूवी सामाजिक मूल्यों को तोड़ती है।
यह भी पढ़े – घर खोने का बहाना लगाकर नेपाल में भीख मांगते पकड़े गए 2 दर्जन भारतीय
लेबनान में सेंसरशिप से फिल्म समीक्षा करने को कहा
उधर लेबनान में भी फिल्म पर Homosexuality को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। लेबनान के पावरफुल पॉलिटिकल दल के मंत्री मोहम्मद मुर्तदा ने कहा कि यह फिल्म समलैंगिकता के साथ ही सेक्सुअल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देती है। साथ ही यह भी कहा कि फिल्म पारिवारिक एकता को कमजोर कर रही है। मंत्री मुर्तदा के इस बयान के बाद लेबनान के गृहमंत्री बासम मावलावी ने जनरल सिक्योरिटी की सेंसरशिप से बात की और कहा कि उन्हें एक बार फिर से फिल्म की समीक्षा करनी चाहिए।