Ludhiana Doctor Surgery Viral Video: पंजाब के लुधियाना से एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 3 साल के बच्चे का ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर उसे चुप करवाने के लिए अनोखा तरीका निकाल रहे है। डॉक्टर ने बच्चे को शांत करवाने के लिए सिद्धू मूसेवाला के सॉन्ग चला दिए, उसके बाद सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। वायरल वीडियो जालंधर के पास जगराओं के एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है।
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, जिस बच्चे का इलाज चल रहा था, उसका गाड़ी दुर्घटना में पैर में फ्रैक्चर हो गया था। ऐसे में डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर रहे थे। ऑपरेशन के दर्द से बच्चे को शांत रखने और ध्यान भटकाने के लिए डॉक्टर्स ने सिद्धू मूसेवाला के गाने बजाए। डॉक्टर के हवाले से छपी खबर के मुताबिक बच्चा बातूनी था। उसे सुन्न करने वाली दवा दे दी गई, लेकिन वह फिर भी घबरा रहा था, ऐसे में ऑपरेशन में दिक्क्त आ रही थी।
यह भी पढ़े: गोगामेड़ी हत्याकांड में फंसे वैभव गहलोत! गैंगस्टर ने कहा- यह भी शामिल
सिद्धू मूसेवाला बने फरिश्ता!
डॉक्टर ने बताया कि, बच्चे का ध्यान भटकाने और उसे शांत रखने के लिए बच्चे की ही जिद पर सिद्धू मूसेवाला के गाने बजाये गए। नतीजतन, पूरे 25 मिनट ऑपरेशन के दौरान बच्चा मस्त रहा। इस दौरान बच्चे के फेवरेट सिद्धू मूसेवाला के गाने बैकग्राउंड में बज रहे थे। इस तरह उसका ऑपरेशन सफल रहा।
View this post on Instagram