Skin Care: अगर आप भी किसी ऑफिस या संस्थान में कर्मचारी हैं,क्या आप भी 9 से 10 घंटे तक रहतीं हैं काम पर, और स्कीन हो गई है काली धब्बेदार तो ,ये आर्टिकल है आपके लिए। हर दिन के बिजी शेड्यूल में किसी को भी स्कीन केयर करने का समय नहीं मिलता है। ऐसे में हफ्ते में सिर्फ तीन दिन स्किन केयर का सही रूटीन फॉलो कर आप स्किन की खोई चमक को पा सकते हैं. जैसे ही आपको थाड़ा समय मिले बस ये 2 चीजें रुटीन में अपनाकर स्कीन को फ्लोलेस बना सकतें हैं।
यह भी पढ़ें Lifestyle Today : ज्यादा मीठा खाने से शुगर के अलावा हो सकती है ये बीमारियां
अपनी ब्यूटी को ऐसे निखारें :
समय की कमी के चलते अधिकतर वर्किंग विमेन अपनी स्कीन केयर नहीं कर पातीं और थोड़ी बहुत लापरवाह हो जाती हैं।या फिर बहुत सारी जिम्मेदारियों के चलते वो ऐसा नहीं कर पातीं हैं। जिसके कारण उन्हें स्कीन एजिंग का सामना समय से पहले ही करना पड़ता है। साथ ही स्कीन दागदार और धब्बेदार भी हो जाती है। अगर आप अपने लिए कुछ समय निकालकर कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें तो आप भी बस 3 दिन में अप्सरा बन सकतीं हैं।
1. अगर आप वर्किंग विमेन हैं तो और आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप बस नहाने से पहले ये काम कर सकती हैं। आप नहाने से पहले अपनी त्वचा हो अच्छे से धो लें उसके बाद फेस पर दही और बेसर को बस 5 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद थोड़ी मसाज कर लें और फिर सादे पानी से इस पैक को धो लें। चाहें तो इसमें नींबू भी शामिल कर सकतीं हैं। इसे बस हफ्ते में तीन दिन लगाने से भी काफी फायदा हो जाता है। आप देखेगीं कि आपकी स्कीन अचानक से ग्लो करने लगी है।
यह भी पढ़ें इस एक कारण के चलते सलमान शादी नहीं करना चाहते है।
2. कुछ महिलाओं को ऑफिस का इतना तनाव रहता है कि वो अपनी सेहत पर बिल्कूल ध्यान नहीं दे पातीं हैं। ऐसे में बस आप सुबह उठते ही गुनगुने पानी से अपना फेस धो लें। और फिर नहाने से पहले शहद में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर बस 15 मिनट तक अपने फेस पर लगाकर रखें और फिर सादे पानी से धो लें। ये आपकी स्कीन की काली झाईयां, दाग धब्बों को धीरे-धीरे दूर कर देगा और कुछ ही समय बाद आपकी स्कीन को एकदम चमकदार बना देगा।
तो इन डेली रुटीन स्टेप्स को आप अपनाकर अपनी स्कीन को साफ सुधरा और जंवा बना सकतीं हैं।