आलिया भट्ट ने अपने नाना को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। जिसमें वे अपने नाना को याद करते हुए कह रही हैं कि वो मेरे हीरो थे। 93 साल की उम्र तक वे अपना हर काम करते थे। वे गोल्फ खेलते, वायनिन बजाते हर काम करते और बेस्ट आमलेट भी वही बनाते थे। आपको बता दें कि आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ राजदान ने 95 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।
जिससे दुखी हो आलिया ने यह लिखा है। वे आगे लिख रही हैं कि वे एक जिंदादिल इंसान थे हर काम खुशी-खुशी किया करते थे। मेरे जीवन के हीरो वही थे। मैं उनको खोकर बहुत दुखी हूं फिर भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमे पाला।
नरेंद्रनाथ राजदान का निधन लम्बी बीमारी के बाद 1 जून को हो गया
वे पिछले लम्बे समय से काफी बीमार चल रहे थे। उनके फेफड़ों में संक्रमण की परेशानी बताई जा रही थी। वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे। जहां वे आई सी यू में एडमिट थे। सोनी राजदान ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालकर शेयर की। जहां उन्होंने पिता की एक फोटो भी शेयर की और उनकी मौत की जानकारी दी।