Web Series June 2024: बीते माह मई में कई वेब सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचाया। जिसमें लंबे इंतजार के बाद स्ट्रीम हुई ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन भी शामिल रहा। बिल्कुल इसी तरह अब जून महीने में भी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है, जो ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इन सीरीज का आनंद आप घर बैठे आसानी से उठा सकते है। चलिए जानते है जून 2024 में स्ट्रीम होने वाली धमाकेदार वेब सीरीज के बारे में।
यह सीरीज 5 जून को रिलीज़ होने वाली है। द लीजेंड ऑफ हनुमान का चौथा सीजन डिज़्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह एक Animated Web Series है। इसका ट्रेलर आ चुका है, जिसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। सीरीज की कहानी को शरद केलकर की आवाज में सुना जा सकेगा।
यह सीरीज 6 जून को रिलीज़ होने वाली है। स्वीट टूथ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में एक काल्पनिक दुनिया दिखाई गई है, जिसमें वायरस के कहर से इंसान मर रहे हैं। सीरीज में एक बच्चा दिखाया गया है, जिसका आधा शरीर हिरण और आधा इंसान का है।
यह सीरीज 7 जून को रिलीज़ होने वाली है। इसका चौथा सीजन सोनी लिव (SonyLIV) पर स्ट्रीम किया जाएगा। मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड सीरीज के चौथे सीजन में अमन मिश्रा की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। ट्रेलर आने के बाद से ही इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है।
यह सीरीज 16 जून को रिलीज़ होने वाली है। इसके दूसरे सीजन को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह सीरीज इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली और मराठी सभी भाषाओं में स्ट्रीम होगी। इसमें Game of Thrones से 200 साल पहले की कहानी दिखाई जायेगी।
यह सीरीज 20 जून को रिलीज़ होने वाली है। इसके तीसरे सीजन को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। ‘पंचायत’ के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार इस सीरीज के जरिये एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
*********************
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…