अपने ढाई किलो के हाथ से बाॅलीवुड को हिलाने वाले सनी देओल के करियर और परिवार की नैय्या को पार कर रही है गदर 2। गदर के पहले पार्ट की तरह ही गदर 2 भी सनी और उनके परिवार के लिए खुशनसीब साबित हुई है। पहले भी गदर एक प्रेम कथा ने सनी देओल के डूबते करियर को पार लगाने का काम किया था। अब भी वही सब दोहराया जा रहा है। भारी कर्जे में डूबे सनी पाजी ने गदर की सक्सेस से राहत की सांस ली है।
सचिन पायलट ने सीएम गहलोत से की दोस्ती, दोनों के साथ की फोटो पर चर्चाएं शुरू
बीते दिनों में एक बैंक ने कर्जा न चुकाने की स्थिति में सनी देओल का बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया था। बैंक को सनी के लिए 56 करोड़ के लोन की रिकवरी करनी थी। जिसके लिए आदेश निकाले गए थे कि जुहू में स्थित सनी के बंगले को नीलाम किया जाएगा। जो आदेश गदर की सक्सेस देखकर वापिस भी ले लिए गए।
बीते काफी समय से सनी देओल का करियर सही नहीं चल रहा था। नई फिल्मों और कलाकारों के कारण उनका चार्म फीका पड़ रहा था। जिसमें गदर 2 ने जान डालने का काम किया है। पहले सप्ताह में गदर ने बम्पर कमाई की थी। एडवांस बुकिंग ने भी पुरानी फिल्मों के रिकाॅर्ड तोड़े थे। अब दूसरे सप्ताह में भी फिल्म की कमाई कम होने की जगह बढ़ रही है। फिल्म का दूसरे सप्ताह का कलेक्शन 31 करोड़ 60 लाख के करीब है। अब तक फिल्म करीब 350 करोड का नेट कारोबार कर चुकी है। जो जल्द ही 400 करोड़ पर पहुंचने वाला है।
1 दिन 40.00 करोड़
2 दिन 43.00 करोड़
3 दिन 51.80 करोड़
4 दिन 38.60 करोड़
5 दिन 55.50 करोड़
6 दिन 32.40 करोड़
7 दिन 24.00 करोड़
8 दिन 20.51 करोड़
9 दिन 31.08 करोड़
10 दिन 41.01 करोड़