नई दिल्ली। इन दिनों सनी देओल फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। वहीं अपने राजनीतिक करियर के बारे में भी उन्होनें बात की। दरअसल सनी देओल एक्टर के साथ-साथ पंजाब में भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी है। सनी अक्सर संसद में अपनी कम उपस्थिति के कारण विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। हाल ही में उन्होनें इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो राजनीति के लिए नहीं बने और आगे चुनाव लड़ने का भी उनका कोई विचार नहीं है।
बता दें कि हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol,) न्यूज शो ‘आप की अदालत’ में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। वहां उनसे संसद में उपस्थिति को लेकर सवाल किया गया। इस पर सनी ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि संसद में उपस्थित हो तभी चुनावी क्षेत्र में कार्य होंगे। उन्होनें आगे कहा कि ‘मैं अपने चुनावी क्षेत्र के लिए लगातार काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद में जाता हूं या फिर नहीं।
इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol) ने यह भी कहा कि संसद में मेरी उपस्थिति वास्तव में कम है जो कि सही नहीं है। जब से मैं राजनीति में आया हूं, तो मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि यह मेरी दुनिया नहीं है। वहीं सनी ने कहा कि मेरे संसद में जाने या ना जाने से मेरे संसदीय क्षेत्र को लेकर मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़े: Prabhas Upcoming Film Character: श्री राम के बाद शिव और विष्णु बनेंगे प्रभास, सामने आया फिल्म का नाम
शो के दौरान सनी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के बारे में भी बताया। उन्होनें कहा कि 'मैं अब और चुनाव नहीं लड़ना चाहता।’जब सनी से पूछा कि अगर पीएम मोदी चाहे तो क्या वे चुनाव लड़ेंगे। इस पर एक्टर ने कहा- 'मोदी जी भी जानते हैं कि यह लड़का सनी अपनी फिल्मों के जरिए देश की सेवा कर रहा है, इसलिए उसे फिल्मों में ही काम करना चाहिए।'
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…