अजमेर 92 फिल्म, जो अजमेर की लगभग 250 लड़कियों के बलात्कार के आसपास घूमती है। इसके ट्रेलर को निर्माताओं ने रिलीज कर दिया। बीते दिन 13 जुलाई को निर्माताओं ने इसे रिलीज किया। निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने फिल्म में 1987 से 1992 के समय राजस्थान के अजमेर में हुए बहुचर्चित बलात्कार और आत्महत्या कांड की कही है।
जिसमें 250 बलात्कार पीड़िताओं की सच्ची कहानी है। टीजर में बलात्कार पीड़िताए स्कूली और कॉलेज की लड़कियों कैसे इस जाल में फंसती हैं और शहर के खास लोग कैसे उनका ब्लैकमेल करते हैं दिखाया गया है। पहले यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होनी थी जो अब 21 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है।
ये है स्टार कास्ट
फिल्म में खास किरदार निभाने वालों में मनोज जोशी, करण वर्मा, राजेश शर्मा, जरीना वहाब, ब्रिजेंद्र काला और शालिनी कपूर हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारियां की जा रही हैं।
टीजर को मिल रहे हैं ढेरों कमेंट
मेकर्स ने फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट की इस फिल्म के टीजर पर यूजर्स जमकर अपने विचार रख रहे हैं। कोई इसे दर्दनाक सच कह रहा है तो कोई ऐसी कहानियों को सामने लाने के लिए बधाई दे रहा है।
विवादों में रही है शुरू से
अजमेर में हुए बलात्कार और आत्महत्या कांड पर बनी यह फिल्म अजमेर 92 जब से शुरू हुई तभी से चर्चाओं में बनी हुई है। जमीयत उलेमा ए हिंद सहित कई इस्लामी संगठनों की ओर से फिल्म पर प्रतिबंध की मांग की थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के रिलीज पर प्रतिबंध की याचिका को खारिज कर दिया है। फिल्म का लेखन सूरज पाल रजक, पुष्पेंद्र सिंह और ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया है और संगीत पार्थसखा दस्काबी का है।