- क्रिकेटर बनना चहाते थे उत्कर्ष
- उत्कर्ष है सनी देओल के सबसे बड़े फैन
नई दिल्ली। तारा सिंह- सकीना के बेटे जीत को एक्टर बनने का कभी शोक नहीं था। सनी देओल, अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 रिलीज हो गई है। इस फिल्म मे जीत का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है। उत्कर्ष शर्मा ने बताया की उन्हें कभी एक्टर नहीं बनना था। उनका सपना तो कुछ और ही था। उत्कर्ष शर्मा ने बताया की फिल्म के डायरेक्टर उनके पिता अनिल शर्मा फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ऐसी मजबूरी आई की जिसकी वजह से आज वह फिल्मों में काम कर रहे है।
अपने पिता के कारण नजर आए फिल्मों में
उत्कर्ष शर्मा ने बताया की गदर की शुटिंग चल रही थी। इस दौरान उनके पिता को कोई चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं मिल रहा था। जिसके कारण वह काफी परेशान रहने लगे। एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान अमीषा पटेल की नजर उन पर गई। अमीषा पटेल ने मेरे पिता को जीत के रोल में मुझे कास्ट करने को कहा मुझे एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना था। जैसे ही मुझसे पूछा मैने तुरंत मना कर दिया, लेकिन जैसे ही पापा की तरफ देखा वह परेशान थे। मां ने कहा तुम ही अपने पापा की मदद कर सकते हो। जिसके बाद मैंने हां बोल दी। मुझे नहीं पता था इसके लिए मुझे खुब मेहनत भी करनी पड़ेगी। मुझे नहीं पता था फिल्म इतना बड़ा कारनामा कर देगी।
सबसे छुपाया अपना काम
उत्कर्ष ने बताया की मैंने अपने स्कूल में किसी को नहीं बताया की वह छोटा बच्चा मैं ही हूं। कुछ दोस्तों यह बात जरूर पता थी। फिल्म की शूटिंग भी ऐसी जगह थी जहां कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को भेजना नहीं चहाते थे। उत्कर्ष ने बताया काफी समय तक उन्हें यह नहीं पता था फिल्म ने क्या कारनामा किया है। उसके बाद 20 साल पूरे होने पर फिल्म को फिर से रिलीज किया तब अहसास हुआ। गदर क्या चीज थी। मैं उस वक्त छोटा था इसलीए नहीं पता था कैसे काम किया जाता है। अनुभव भी नहीं था। उत्कर्ष ने कहा वह सनी देओल के सबसे बड़े फैन है।