Today Viral Hindi Jokes: आज के दौर की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बहुत जरुरी हैं। एक यही हैं, जिसकी वजह से हमारा मन खुश रहता हैं। खुश रहना स्वास्थय की दृष्टि से भी बेहतर होता हैं। हंसने से मानसिक और शारीरिक थकान दूर होती हैं। इसलिए जरुरी है कि परिवार और मित्रों के साथ बैठकर हंसी-मजाक करते रहें। हंसना यदि आपकी दिनचर्या में शामिल हो जाता है तो इम्यूनिटी मजबूत होने लगेगी। पढ़ते है आज के चुटकुले –
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं..
***************************************
पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं, बाद में फोन करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया..
पड़ोसन: क्या आप फ्री हो, डिस्टर्ब तो नहीं किया ?
पति: बोलिए, हुकम कीजिए।
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं, पर आपकी पत्नी को काम है लो बात कीजिए।
पत्नी: शाम को घर आओ तो Iodex लेते आना।
***************************************
‘क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?’
पति: हां
पत्नी : क्या तुम मेरे लिए करवाचौथ का व्रत रखोगे?
पति : क्या मैंने तुमसे कहा कि तुम मेरे साथ कभी ड्रिंक पीने चलो ?
***************************************
यह भी पढ़े: Budget 2024 Hindi Jokes: बजट को लेकर जोरदार चुटकुले, हंसने की पूरी गारंटी
पत्नी: अजी सुनते हो अगर मैं वक्त होती, तो लोग मेरी कितनी इज्जत करते न?
पति: लोग इज्जत नहीं तुम्हें देखकर ही डर जाते।
पत्नी : लोग क्यों डरते भला?
पति : लोग तुम्हें देखते ही कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है।
***************************************
यह भी पढ़े: Valentine Day Jokes Hindi: वैलेंटाइन डे पर इन जोक्स को पढ़ खिलखिला जाएगा चेहरा
पति अपनी पत्नी द्वारा करवाए जा रहे कामों से तंग आ गया था।
सुबह उसकी पत्नी ने फिर कहा, ‘उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो।’
पति उठा और बाहर की ओर चल दिया
पत्नी : अरे कहां जा रहे हो?
पति : अपने वकील के पास मुझे आज ही तलाक चाहिए।
पति थोड़ी देर बाद वकील के घर से लौट आया ..
और नाश्ता बनाने लग गया, क्योंकि वकील खुद अपने घर में बर्तन मांज रहा था।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…