Today’s stress relieving songs: म्यूजिक किसी भी समस्या और स्ट्रैस को पल भर में दूर करने की ताकत रखता है। म्यूजिक लवर्स के लिए गाने सुनते हुए काम करना और भी आसान हो जाता है। तो आज के स्ट्रैस रिलीविंग गाने आपको बताने जा रहे हैं तो आपका दिन बनाने का काम करेंगे। सभी के चहेते सिंगर अरिजीत सिंह आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। तो उनके Famous Five Songs आज भी अंडररेटेड नहीं किए जा सकते। Today’s stress relieving songs सुनकर आपको सुकून तो मिलेगा ही साथ में ये गाने आपको Recharge करने का भी काम करेंगे।
अरिजीत सिंह 37वें बर्थडे के दिन अपने करियर को भी हाइट्स पर पहुंचा रहे हैं। सिंगर ने करियर में कई सुपर हिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं। इन्हीं Famous Five Songs की लिस्ट हम मॉर्निंग न्यूज इंडिया के साथ आपके लिए लेकर आए हैं। ये गाने सुनकर आपका स्ट्रैस दूर हो जाएगा। बार बार सुनने वाले गानों की लिस्ट लम्बी है।
यह भी पढ़े: Daily Love Rashifal 26 April 2024 Hindi: आज का लव राशिफल पढ़े, भरें जीवन में रोमांस
‘मैरी कॉम’ फिल्म का यह गाना प्रेम कहानी को दर्शाता है। ‘सुकून मिला’ गीत में अरिजीत सिंह ने अपनी आकर्षक आवाज दी है। वैसे इस गाने को उतना फेम नहीं मिला फिर भी अरिजीत का सुकून मिला गाना आपके कानों को जरूर सुकून देगा।
अरिजीत सिंह और रेखा भारद्वाज का गाया हुआ यह गाना बेहतरीन गानों में से एक है। यह गाना रणवीर और दीपिका पर फिल्माया गया है। इसे सुनकर आपके दिल को तो सुकून तो मिलेगा ही साथ में आपकी टेंशन भी पल भर में दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़े: Pankaj Udhas Romantic Songs: ये हैं पंकज उधास के टॉप रोमांटिक सॉन्ग्स
अरिजीत के हिट सॉग्स में से Today’s stress relieving songs एक चन्ना मेरेया गाना है। यह काफी पाप्युलर और क्लासिक कम्पोजिशन वाला गाना है। करण जौहर की इस फिल्म में संगीत प्रीतम और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य का है। लवर्स के फेवरेट गाने में ये गाना एक है।
दिलवाले फिल्म का यह गाना काफी लोकप्रिय रहा है। गाने का कंपोजीशन काफी अच्छा है और खास बात है कि गाना किंग खान और काजोल की जोड़ी पर गाया गया है। अरिजीत का यह हिट गाना आते ही लोगों की जबान पर चढ़ गया था।
Today’s stress relieving songs मस्त मगन गाने में चिनमय के साथ अरिजीत सिंह की आवाज है। यह गाना लवर्स का फेवरेट लव सॉन्ग है। खूबसूरती से फिल्माया गया यह गाना अरिजीत के बेहतरीन गानों में से एक है। इसे सुनकर कोई भी प्यार में तो खो ही सकता है साथ में ये Music Stress Relieve का भी काम करता है।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…