ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2024 के छठे वीक की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है। इस बार रिपोर्ट में कई सीरियल्स की हालत सुधरती हुई दिखी है। तो वहीं हर सप्ताह की तरह इस बार भी अनुपमा ने बाजी मार ली है और नंबर वन की गद्दी को अपने नाम करवा लिया है। इसके अपोजिट ये रिश्ता क्या कहलाता है की कुछ कंडीशन ठीक हुई है।बात करें बीते हफ्ते की तो ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी पीछे रह गया था। इन सबके बीच दर्शकों का ध्यान सीरियल श्रीमद रामायण ने भी खींचा है। आइए आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते किन 10 सीरियल ने फैंस का दिल जीता है, जो टीआरपी की लिस्ट में धमाल मचा रहे हैं।
अनुपमा
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा इस हफ्ते भी नंबर वन की पोजीशन पर आया है। इस हफ्ते सीरियल की रेटिंग 73 रही है। बता दें कि शो में फैंस अनुज और अनुपमा के एक होने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें Abu Dhabi में हुई हैं इन 5 Bollywood Movie की शूटिंग! नंबर 3 ब्लॉकबस्टर रही
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से भी नंबर 2 की गद्दी कोई नहीं छीन पाया। इस सीरियल की छठे हफ्ते में रेटिंग 69 रही है। बता दें कि शो में अब तक दयाबेन नहीं आई है। दर्शक दयाबेन को वापस सीरियल में देखने के लिए बेताब हैं।
गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते तीसरे नंबर पर आया है। ये सीरियल लगातार टॉप 5 में बना हुआ है। इस हफ्ते इस शो की रेटिंग 64 रही है। दर्शक इस सीरियल को भी काफी पंसद करतें हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत इस सप्ताह सुधरी है। ये शो चौथे नंबर पर आ गया है। इस हफ्ते शो की टीआरपी 64 रही है।
यह भी पढ़ें UAE Temple: जयपुर के अजमल ने सजाया Abu Dhabi का हिंदू मंदिर, PM Modi देखकर हुए हैरान
बातें कुछ अनकही सी
मोहित मलिक और सायली सालुंखे स्टारर सीरियल में मेकर्स आए दिन ढेर सारे ट्विस्ट ला रहे हैं। इस हफ्ते शो की रेटिंग 63 रही है, जिसके साथ ही ये शो पांचवें नंबर पर आ गया है। हालांकी मेकर्स शो को चौथे पायदान पर लाने की कोशिश में लगे हैं।
श्रीमद रामायण
कलर्स का पॉपुलर टीवी सीरियल श्रीमद रामायण ने भी फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है। ये शो साल के छठे हफ्ते में छठे नंबर पर आया है। इस सीरियल की रेटिंग 63 रही है। दर्शन भी इस शो को काफी पंसद कर रहें हैं।
कुंडली भाग्य
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य को इस हफ्ते भी 62 रेटिंग ही मिली है। इस शो में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है। शो इस हफ्ते सातवें नंबर पर रहा है। बीते हफ्ते भी सीरियल की यही स्थिति थी। जो इस हफ्ते भी यथावत रही है।
भाग्य लक्ष्मी
टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी भी दर्शकों के बीच एक बार फिर अपनी जगह बना रहा है। इस सीरियल को 62 रेटिंग के साथ आठवां स्थान मिला है। बता दें शो की एक्ट्रेस से दर्शक बेहद खुश नजर आ रहें हैं।
कुमकुम भाग्य
साल 2024 के छठे हफ्ते में कुमकुम भाग्य की स्थिति सुधरी है। ये शो नौवें नंबर पर आ गया है। बता दें कि सीरियल को 61 रेटिंग मिली है।
शिव शक्ति
कलर्स के शानदार सीरियल शिव शक्ति की रेटिंग में इस बार गिरावट आई है। शो 10वें नंबर पर पहुंच गया है। इस हफ्ते सीरियल को 60 रेटिंग मिली है। शो के मेकर्स इस बात से नाराज नजर आ रहें हैं