Hari Om App: अपने एडल्ट और बोल्ड कंटेंट के लिए प्रसिद्ध ULLU ऐप के फाउंडर ने जल्द ही धार्मिक लोगों के लिए नया ऐप लाने की घोषणा की है। फाउंडर विभु अग्रवाल ने बताया कि कंपनी जल्द एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लेकर आएगी। इसका नाम ‘हरि ओम’ रखा जाएगा। नया ऐप खास तौर पर धार्मिक लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Ullu Web Series Hindi: यहां मिलेगा देवर-भाभी का अंतरंग रोमांस, फड़फड़ा जाओगे
क्या होगा खास
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘हरि ओम’ पूरी तरह पौराणिक कंटेंट पर ही फोकस होगा। यहां पर यूजर्स हैरिटेज और रिलिजियस कंटेंट परोसा जाएगा, यानी नए ऐप पर केवल भक्ति भाव और धर्म-कर्म से जुड़ी चीजें ही प्रस्तुत की जाएंगी।
🚨 OTT platform Ullu's founder Vibhu Agarwal to soon launch another streaming platform called Hari Om, which will focus on mythological/religious content. pic.twitter.com/ieVhA4PpB9
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 16, 2024
जून में होगा लॉन्च, एकसाथ 20 शो भी आएंगे
Ullu ऐप की फाउंडर कंपनी ने कहा है कि नए ऐप को जून माह में लॉन्च किया जाएगा। ऐप लॉन्च होने के साथ ही इसमें 20 पौराणिक शो भी इंस्टेंटली देखे जा सकेंगे। ‘हरि ओम’ ऐप पर बच्चों के लिए धार्मिक कहानियों पर आधारित एनिमेटेड कंटेंट भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर यह ऐप बच्चे, बूढ़े और जवान सभी के लिए उपयोगी होगा। यहां पर लॉन्ग और शॉर्ट दोनों फॉर्मेट में कंटेंट देखा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: धीवरा प्रसार शौर्य भरा:.. बाहुबली मूवी के इस श्लोक में है हनुमान जी का मंत्र, जानिए अर्थ
भारतीय संस्कृति और सभ्यता की जानकारी देगा ‘हरि ओम’ ऐप
अपने नए ऐप लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए फाउंडर विभु अग्रवाल ने कहा कि नया ऐप पूरी तरह से भारत की संस्कृति, कल्चर और ट्रेडिशन पर आधारित होगा। इसके कंटेंट को पूरी फैमिली एक साथ मिलकर देख पाएगी। उन्होंने बताया कि नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘हरी ओम’ पर ‘श्री तिरुपति बाजाली’, ‘माता सरस्वती’, ‘छाया ग्रह राहु-केतु’, ‘जय जगन्नाथ’, ‘कैकेयी के राम’, ‘मां लक्ष्मी’ और ‘नवग्रह’ जैसे शोज भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। यहां पर बड़े बजट के शो भी स्ट्रीम किए जाएंगे।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।