Wednesday Shayari in Hindi 17 April 2024 : बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता है और यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से कार्य मंगल संपन्न होते हैं। बुधवार को 17 अप्रैल के दिन ये शायरी (Wednesday Shayari in Hindi 17 April 2024) अपने किसी भी यार दोस्त या पार्टनर को भेजे तो आपका दिन अच्छा जाएगा। बुधवार हफ्ते के बीच में आता है तो इस दिन लोगों के पास मौज मस्ती करने और क्वालिटी टाइम बिताने का खूब समय होता है। ऐसे में अगर आप बुधवार के दिन ये खास शायरी (Wednesday Shayari in Hindi 17 April 2024) स्टेटस पर लगाएंगे तो दिन बन जाएगा। इससे आपका दिन भी शुभ रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। क्योंकि जो खुशियां बांटता हैं, प्रकृति उसे वापस चार गुनी खुशियां लौटाती हैं। नेचर का यही नेचर है कि जैसा आप सोचोगे वैसा आप पाओगे।
यह भी पढ़ें : Wednesday Shayari in Hindi: बुधवार को भेजे ये शायरी, मौज हो जाएगी
बुधवार की शायरी (Wednesday Shayari in Hindi 17 April 2024)
1. “मां-बाप के पैरों को माथे पर लगा ले”
बुध के दिन तू खुद को आ़ज़्मा ले,
सोई हुई तक्दीर को फौरन जगा ले।
न होगा पछतावा तुझे आज के दिन,
मां-बाप के पैरों को माथे पर लगा ले।।
“बुधवार का दिन शुभ हो”
2. “विनायक की भक्ति विघ्न मिटाएगी”
गणपति की जब कृपा हो जाएगी,
जीवन की हर पीड़ा मिट जाएगी।
करो भक्ति ऐसे जैसे वो देख रहा है,
विनायक की भक्ति विघ्न मिटाएगी।।
“बुधवार का दिन शुभ हो”
3. “हफ्ते का तीसरा दिन है बुधवार”
हफ्ते का तीसरा दिन है बुधवार,
मत बाकी रखो किसी का उधार।
हर कर्म यहां लिखा जाता हैं प्यारे,
इसी तरह चलता है यह संसार।।
“बुधवार का दिन शुभ हो”
यह भी पढ़ें : Ganesh Ji Shayari in Hindi: गणेश जी की खास कृपा चाहिए तो ये 5 शायरी भेजे!
4. “मायूसी के महाअसुर से लड़ना है तुझे”
जुनून के साथ निरंतर चलना है तुझे,
किस्सा जीत का खुद लिखना है तुझे।
तूफान कई आएंगे मुश्किल के यहां पे,
मायूसी के महाअसुर से लड़ना है तुझे।।
“बुधवार का दिन शुभ हो”
5. “गणपति का तुम नाम जपना”
बुधवार के दिन ये काम करना,
गणेश जी को तुम प्रणाम करना।
संकट सब हो जाएंगे पल में दूर,
गणपति का तुम नाम जपना।।
“बुधवार का दिन शुभ हो”