जयपुर। Yu Yu Hakusho सीरीज Netflix पर रिलीज हो गई है। यूयू हकुशो का दुनियाभर में प्रीमियर किया गया है। यह जापानी लेखक योशीहिरो तोगाशी की लोकप्रिय मंगा सरीज है जो एक किशोर अपराधी युसुके उरामेशी की कहानी पर आधारित है। इसको शो त्सुकिकावा द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज में युसुके उरामेशी का किरदार ताकुमी कितामुरा ने निभाया है जो जबरदस्त उत्साह पैदा करने वाला है। यू यू हकुशो एक अपराधी किशोर की कहानी है जो स्पिरिट वर्ल्ड द्वारा दूसरा मौका दिए जाने के बाद एक स्पिरिट जासूस बन जाता है। आपको बता दें कि इस मंगा सीरीज को पहले एनीमे सीरीज और स्टेज प्ले में रूपांतरित किया जा चुका है।
यू यू हकुशो 14 वर्षीय अपराधी युसुके उरामेशी के जीवन पर आधारित है, जो एक कार एक्सीडेंट के दौरान एक बच्चे को बचाते समय मर जाता है। हालाँकि, उसकी कहानी में एक काल्पनिक मोड़ आता है जब स्पिरिट वर्ल्ड उसें दूसरा मौका देता है। युसुके का राक्षसों को हराने के साथ एक "आत्मा जासूस" के रूप में पुनर्जन्म होता है। यहीं से इस सीरीज में ट्विस्ट पैदा होता है।
यह भी पढ़ें: कमाई में SRK को पीछे छोड़ती है यह लड़की, एक रात की कमाई है 100 करोड़
योशिहिरो तोगाशी के लिखे हुए यू यू हकुशो मंगा सीरीज का प्रकाशन 1990 से 1994 तक हुआ था। यह रोमांचक सीरीज काफी लोकप्रिय हुई जिसकी वजह से यह एनीमे टेलीविजन पर 1992 से 1995 तक चली। इस आधारित 2 फिल्में और दो वीडियो भी रिलीज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी-ऋतिक से अकरम तक, 10 मर्दों से बनाए Sushmita Sen ने संबंध
Yu Yu Hakusho टेलीविजन सीरीज ने फनिमेशन के होम वीडियो रिलीज किए जिन्होंने अमेरिका में धूम मचा दी थी। इसके अलावा जापान में यू यू हकुशो पर नाटक का मंचन भी किया गया अगस्त से सितंबर 2019 तक चला।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…