Save Smartphones from Heatwave Tips: इस वक्त भयंकर गर्मी का मौसम चल रहा है। हीटवेव के चलते रोजाना कई लोगों की मृत्यु भी हो रही है। टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार हीटवेव न केवल इंसान बल्कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है। जानिए ऐसे कुछ टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप तेज गर्मी में भी अपने गैजेट्स को सही रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आजमाएं ये 4 टिप्स, 24 घंटे AC चलाने पर भी ज्यादा बिल नहीं आएगा
गर्मी और हीटवेव से कैसे खराब होते हैं गैजेट्स
दुनियाभर में स्मार्टफोन्स, टैब्स, लैपटॉप, पीसी आदि को 35 डिग्री से 95 डिग्री फॉरेनहाईट टेम्परेचर के बीच काम करने के लिए डिजाईन किया जाता है। इनमें भी स्मार्टफोन और टैब्स में लैपटॉप की तरह पंखें की तरह कूलिंग सिस्टम नहीं होता है जिसके कारण इन पर हीट का ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है।
- तेज गर्मी के चलते इन उपकरणों के आसपास का तापमान यदि तय सीमा से ज्यादा हो जाता है तो गैजेट्स टेम्परेरी रूप से खराब हो सकते हैं, कुछ फीचर्स काम करना बंद कर सकते हैं या गैजेट हैंग हो सकता है।
- लगातार तेज गर्मी के कारण गैजेट्स की बैटरी लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। लंबे समय तक हीटवेव या धूप में रखे रहने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और गैजेट भी पूरी तरह से खराब हो सकता है।
गर्मी में ऐसे बचाएं अपने गैजेट्स
गर्मी के मौसम में कुछ आसान सी बातों का ध्यान रख कर आप अपने गैजेट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। जानिए इन टिप्स के बारे में
यह भी पढ़ें: पुराने Smartphone को अच्छी कीमत पर बेचने के 10 सीक्रेट टिप्स, भूलकर ना करें ये गलतियां
- कभी भी अपने गैजेट्स को धूप या गर्मी वाली जगह पर न रखें।
- चार्जिंग के समय यदि गैजेट ज्यादा गर्म हो जाए तो उसे थोड़ी देर हटा दें।
- गर्मियों के मौसम में गैजेट्स के कवर (जैसे फोन कवर आदि) को हटा दें।
- गर्मी के समय सिस्टम में लो-पावर मोड काम में लें ताकि फोन जल्दी गर्म न हो।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।