आर्थिक मंदी से जहां एक ओर देश दुनिया परेशान हो रही है वहीं एक बच्चा छोटी सी उम्र में ही करोड़ों का कारोबार कर रहा है। रेयान नाम के इस बच्चे ने 800 करोड़ से ज्यादा की पूंजी अभी ही एकत्रित कर ली है। वो हर साल यू ट्यूब के जरिये 140 करोड़ रुपये कमाता है।
बचपन में खेल खिलौनों के प्रति उसके लगाव को देखते हुए उसके माता पिता ने उसके लिए यह यू ट्यूब चैनल बनाया था। जहां वो खिलौनों के साथ खेलते हुए उनके बारे में रिव्यू करता था। रेयान्स वल्र्ड नाम के इस चैनल पर लागों के लाखों व्यूज आते थे। अमेरिका में ह्यूस्टन के रहने वाला रेयान सिर्फ 3 साल की उम्र में ही खिलौनों का रिव्यू करने लग गया था। उसे फोब्र्स ने सात साल की उम्र में हाई अर्निंग यूट्यूबर की सूची में शामिल किया था।
टारगेट हैं 3 से 6 साल के बच्चे
खिलौनों से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे आकर्षित होते है, और जब इनके बारे में बताने वाला भी बच्चा ही हो तो बच्चे और भी ज्यादा ध्यान देते हैं। रेयान के यू ट्यूब चैनल का टारगेट भी 3 से 6 साल के बच्चे हैं। यू ट्यूब रेयान्स वल्र्ड पर 3.39 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
जो अब तक 53.2 अरब व्यूज उसके चैनल को दिलवा चुके हैं। फोब्र्स की मानें तो 9 साल की उम्र में उसकी आय 800 करोड़ थी और उससे ज्यादा उसका टर्न ओवर था। रेयान के नाम से दुनियाभर में 30 देशों में करीब 1500 से ज्यादा प्रोडक्ट बेचे भी जा रहे हैं।