जयपुर। AC Cooling Tips : अभी गर्मियों का सीजन चल रहा है भीषण गर्मी पड़ रही है जिससें राहत पाने के लिए लोग घरों व कार्यालयों में एसी चलाकर राहत पा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एसी चलाने से पहले 3 काम ऐसे हैं जिन्हें नहीं किया जाए तो एसी चलने के बावजूद आपके पसीने छूट जाएंगे यानि एसी ठंडी हवा नहीं देगा और जल्दी खराब हो जाएगा। तो आइए जानते हैं वो कौनसे काम हैं जो एसी चलाने से पहले जरूर करने चाहिए।
एसी का फिल्टर जरूर साफ करें (Ac Filter Clear)
एसी का एयर फिल्टर गंदा होने के कारण उसकी ठंडी हवा कम हो जाती है। इस वजह से यदि आपने पिछले सीजन के बाद से एसी की सर्विस नहीं कराई और एसी चलाने की सोच रहे हैं तो पहले फिल्टर साफ जरूर करें। एसी के एयर फिल्टर को प्रत्येक 15 दिन बाद जरूर साफ करें क्योंकि गंदे एयर फिल्टर से आपको एलर्जी और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
यह भी पढ़ें: तुरंत कमरा ठंडा कर देता है ये नया Air Cooler, सिर्फ 965 रूपये में यहां से खरीदें
एसी की सर्विस जरूर कराएं (AC Service)
गर्मियों के पिछले सीजन के बाद यदि आपने एसी की सर्विस नहीं कराई तो इस बार एसी चलाने से पहले उसकी सर्विस जरूर कराएं। सर्विस के दौरान एसी में जमी गंदगी को साफ किया जाता है जिससे कि एसी ठंडी हवा देता रहे।
अनुभवी मैकेनिक से कराएं एसी की सर्विस (AC Mechanic)
एसी की सर्विस हमेशा अनुभवी मैकेनिक से ही करवाएं, क्योंकि यदि एसी मैकेनिक को गैस लीक का पता नहीं चला तो आपको कूलिंग का कम अहसास होगा। यदि आपको आपको पहले कभी कूलिंग से जुड़ी समस्या नहीं आई तो एसी मैकेनिक ने सर्विसिंग के दौरान गैस लीकेज पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे एसी मैकेनिक से गैस लीकेज जरूर चेक कराएं।