AI Cyber Crime : टेक्नोलॉजी के इस नए दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। यानी एक ऐसी तकनीक जो पलक झपकते ही काल्पनिक संसार को जन्म दे देती है। दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का कब्जा होना शुरू हो गया है। भारत समेत अन्य देशों में इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है। ये हाई-टेक्नोलॉजी जिस तरह से लोगों के कई कामों को मिनटों में निपटाने में सक्षम है, ठीक वैसे ही कई लोगों के लिए मुसीबत भी खड़ा कर रहा है। एआई की मदद से कई लोग गलत काम (AI Cyber Crime) भी कर रहे हैं, जिन पर अब लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा एक्शन ले लिया है। चलिए जान लेते हैं कि क्या कानून बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Cyber Fraud का शिकार होने पर ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत, बच जाएंगे आपके पैसे
एआई से कांड किया तो जेल जाओगे
(AI Cyber Crime Law 2024)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एक अलग दुनिया तैयार की जा सकती है। इसके अलावा कई बड़े कामों को मिनटों में किया जा सकता है। हालांकि, एआई अब लोगों के लिए डर का जरिया बन चुका है। इसके बुरे परिणाम भी सामने आने लगे हैं। ऐसे लोग जो AI का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए अब मुसीबत खड़ी हो सकती है, क्योंकि सरकार की और से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, कई कुछ लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बना रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा।
AI और साइबर क्राइम के बारे में और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
क्या कानून आ गया है ? (AI Crime Law India)
AI का गलत इस्तेमाल करके अगर कोई अश्लील वीडियो या फिर कुछ गलत काम करता पाया गया तो ऐसे में उसके खिलाफ IT Act, IPC की अलग-अलग धाराओं और डेटा प्रोटेक्शन लॉ के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। एक साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार IT Act धारा 67 के तहत अगर इंटरनेट पर कोई आपत्तिजनक वीडियो (AI Deepfake Videos) को पोस्ट किया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसे 3 साल तक की सजा और जुर्माना देना होगा।
AI फ्राड से पीड़ित पक्ष क्या करें ?
अगर किसी ने आपके साथ इस तरह की कोई चीज की है तो आपको इसकी शिकायत तुरंत दर्ज करवानी चाहिए। आपके बिना मर्जी से कोई भी आपके चेहरे, तस्वीर या वीडियो का गलत तरह (AI Deepfake) से इस्तेमाल नहीं कर सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो वो व्यक्ति साइबर क्राइम के तहत सजा पा सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना से भी गंदा है विधायक रितु बनावत का Video,
विज्ञान वरदान या अभिशाप ?
एआई टूल्स का उपयोग कर फर्जी आवाज और वीडियो कॉल से लोगों को ठगने के पीछे बड़ा मोटा खेल चल रहा है और इससे साइबर अपराधों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके साथ ही आपको आपत्तिजनक लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए और अनजाने व्यक्तियों से सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि अगर विज्ञान को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो वह वरदान की बजाय अभिशाप बन जाती है।