AI Hologram Marriage: तकनीकी इस दौर में लोग इस कदर पागल हो रहे हैं कि अब यही सुनना बाकी रह गया है कि एक लड़की इंसान से नहीं बल्कि एआई होलोग्राम से शादी करने जा रही हैं। जी हां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लोगों की जिन्दगी में क्या बदलाव ला रहा है ये इस खबर से आप समझ सकते हैं। सुनने में यह आपको भले ही अजीब लग रहा है लेकिन यही सच है कि स्पेन की एक आर्टिस्ट अपने AI होलोग्राम (AI Hologram Marriage) से शादी करने जा रही है। वह दुनिया की पहली महिला होगी जो किसी AI से शादी करेगी। चलिए पूरी जानकारी आपको यहां देते हैं।
यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर बनाएं AI Girlfriend, हर चाहत करेगी पूरी, पैसा भी आएगा
स्पेन की ये प्रेम की दीवानी दरअसल एक आर्टिस्ट है। एलिसिया फ्रैमिस नामक बंदी एक एआई-जनरेटेड होलोग्राम (AI Hologram Marriage) से शादी करने वाली पहली महिला बनने वाली हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए वेन्यू भी बुक कर लिया है। फ्रैमिस की शादी इसी साल मई या जून में रॉटरडैम में डिपो बोइजमैन्स वान बेयुनिंगन म्यूजियम में होने जा रही है। इस अनोखी लड़की फ्रैमिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्चुअल पार्टनर AILex की तस्वीरें और वीडियोज भी लोगों को शेयर किये हैं।
यह भी पढ़ें: Dreams on Demand: मनचाहे सपने देखो इस AI डिवाइस की मदद से, कल्पना से परे है ये तकनीक
फ्रैमिस और एआई की शादी (AI Hologram Marriage) पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके होने वाले पति का नाम AILex होगा जो कि उनका ही बनाया हुआ एआई होलोग्राम है। आपके मन में एक ही सवाल उठ रहा होगा कि शादी के बाद क्या होगा। कैसे ये वैवाहिक जीवन जियेंगे। लेकिन फ्रैमिस की ये शादी रोमांटिक नहीं है, बल्कि ‘हाइब्रिड कपल’ नामक उनके नए प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें वह एआई के युग में प्यार, अंतरंगता और पहचान की सीमाओं के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…