Air Umbrella : अभी तक आपने मार्केट में कई तरह के एक से बढ़कर खूबियों व डिजाइन वाले छाते देखे होंगे जिन्हें लेने का आपका मन करता होगा। हालांकि, मार्केट में जितने भी छाते हैं उनमें कैनोपी यानि कपड़ा लगा होता है जो बारिश व धूप से बचाता है। लेकिन, अब ऐसा जादुई छाता भी आ चुका है जिसमें कपड़ा नहीं लगा होता, उसके बावजूद ये लोगों को बारिश के पानी में नहीं भीगने देता। जी हां, इस छाते को एयर अंब्रेला कहा जाता है जो अनोखी तकनीक पर काम करता है।
अदृश्य छाता देख हर कोई हैरान
एयर अंब्रेला को अदृश्य छाता या हवा छाता भी कहा जाता है जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक छाता है। इसका प्रयोग बारिश से बचने के लिए किया जाता है। इस अनोखे छाते के ऊपरी सिरे चौड़े होते हैं जिनसें तेज गति से हवा की फुहारें निकलती हैं। इसी आधार पर यह छाता कमाल दिखाता है और लोग देखते रह जाते हैं।
ऐसे काम करता है एयर अंब्रेला
इस अदृश्य छाते के निचले सिरे पर एक स्विच होता है जो मोटर और कंट्रोलर से कनेक्ट होता है। बारिश होने पर यह छाता यूज करने वाला व्यक्ति इसके स्विच को दबाता है तो बहुत ही तेज प्रेशर से हवा निकलती है। यह प्रेशर वाली हवा बारिश के पानी को दूर फेंक देती है और आदमी भीगने से बीच जाता है। इस छाते की लंबाई सिर्फ 50 सेंटी मीटर है और कुल वजन 800 ग्राम है।