आंखों के इशारे से चलता विजन प्रो और सबसे पतला लैपटाप, एपल अपने इन नए प्रोडक्ट से फिर से अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तैयार है। अपनी टेक्नोलाॅजी के लिए दुनियाभर में मानी जाने वाली कंपनी एपल ने नए प्रोडक्ट लाॅन्च किये हैं। जिनमें बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। सोमवार को टेक कंपनी एपल ने एक काॅन्फ्रेंस में अपना सबसे पतला लैपटाॅप मैकबुक, विजन प्रो, मैक प्रो और मैक स्टूडियो डेस्कटाॅप लाॅन्च किया।
मैक बुक एयर शानदार बैटरी बैकअप
एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में सोमवार देर रात लैपटाॅप के साथ तीन और भी प्रोडक्ट लाॅन्च किए गए। जिनमें दुनिया का सबसे पतला लैपटाॅप मैक बुक एयर 11.5 एम एम लाॅन्च किया। जिसे भारत में 1.54 लाख में कीमत चुकाकर खरीदा जा सकता है। 15 इंच के डिस्प्ले वाले इस लैपटाॅप में 18 घंटे के बैकअप वाली बैटरी दी गई है। इसमें हैडफोन जैक, मैगसेफ चार्जिंग, दो थंडरबोल्ट पोर्ट दिए जा रहे हैं। यही नहीं मैक बुक मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में मिल सकता है। इसकी खास बात यह भी है कि स्टूडेंट्स के लिए इसमें 10 हजार का डिस्काउन्ट दिया जाएगा।
मानेगा आंखों का इशारा विजन प्रो
कंपनी का यह पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। जिसका नाम विजन प्रो दिया गया है। हेडसेट की खास बात यह है कि यह आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से चलता है। कंपनी की पिछले 7 सालों से इस प्रोडक्ट के लिए की जा रही मेहनत साफ दिखाई दे रही है। टिम कुक ने इसे नई शुरुआत बताया है। विजन प्रो की खासियत है कि इसे पहन कर वर्चुअल स्पेस में अपनी फोटोज और वीडियोज को स्क्रॉल किया जा सकता है। यही नहीं मूवी और गेम का भी मजा लिया जा सकता है।
एपल मैक प्रो और मैक स्टूडियो डेस्कटॉप
एपल की ओर से दो नए डेस्कटाॅप भी इस समय लाॅन्च हुए हैं। मैक प्रो और मैक स्टूडियो। यह नया वर्जन इन्टेल बेस्ड मैक प्रो से 3 गुना ज्यादा फास्ट है। यही नहीं ये 68 जी बी और 128 जीबी यूनिफाइड मेमोरी के साथ में आता है। इसमें स्टोरेज फ्रेम में भी बदलाव किया गया है। यह स्टेनलेस स्टील के फ्रेम मे होगा। वाईफाई और ब्लूटूथ भी इसमे है और इसकी कीमत रखी गई है 7.29 लाख रुपये। मैक स्टूडियो डेस्कटॉप दो वैरिएंट में लॉन्च होगा। भारत में बेस वैरिएंट 2.09 लाख, टॉप वैरिएंट 4.19 लाख में मिल सकता है।
नए फीचर्स भी होंगे आई ओ एस 17 में
एपल ओ एस 17 में लाइव वॉयस मेल ट्रांसक्रिप्शन, फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड करने की एबिलिटी, पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर जैसे फीचर्स भी होंगे। इसके यूजर्स फेसटाइम ऐप से रिकॉर्डेड वीडियो भी भेज पाएंगे। सिरी बोलकर वोव वाॅयस कमांड फीचर को यूज किया जा सकता है।
कंपनी ने यहां एयर ड्राॅप को भी अपडेट किया है। अब नेम ड्राॅप फीचर में किसी भी डिवाइस से फाइल लाकर ट्रांसफर हो सकेगी। एक आईफोन दूसरे आई फोन या आई वाॅच के साथ पेयर भी हो सकेगा। एपल ने सफारी ब्राउजर को सबसे फास्ट ब्राउजर बताते हुए इसके नए अपडेट्स दिए हैं। जहां प्रोफाइल ऐड का फीचर है। साथ में आईफोन यूजर्स को एक जर्नल ऐप भी मिलेगा।