- WahtsApp Group में भूलकर भी ना लिखें ये शब्द
- सावधानी से करना होगा वॉट्सऐप का इस्तेमाल
जयपुर। आज के टाइम में मोबाइल लगभग सभी के पास होता है। स्मार्टफोन रखने वाले WhatsApp का इस्तेमाल भी करते हैं। कई लोग WhatsApp के जरिए अपना बिजनेस भी चला रहे हैं। वहीं फ्रेंड्स के कई सारे ग्रुप में भी हम एड होते हैं। लेकिन WahtsApp Group का इस्तेमाल अब सावधानी से करना होगा। क्योंकि अगर आपने वॉट्सऐप ग्रुप (WahtsApp Group) में कोई गलत शब्द लिख दिया तो आपको सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। WhatsApp का इस्तेमाल और जरा सी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। इसलिए WhatsApp Group में आपको चैटिंग के दौरान कुछ सावधानियां रखनी होगी। जानते हैं कौनसे ऐसे शब्द है जिनको टाइप करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़े- आपके फोन में भी है ये एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो खुल जाएगी सारी पोल
1. अगर लगातार ग्रुप पर एक्टिव रहते हैं तो ग्रुप में पोर्नोग्राफी रिलेटेड कोई शब्द भूल कर भी नहीं लिखना चाहिए नहीं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। अगर आपने ग्रुप में पोर्नोग्राफी से जुड़ा हुआ कोई भी कंटेंट लिखा तो ग्रुप मेंबर आपके खिलाफ केस दर्ज करा सकता है और उसके बाद उससे संबंधित धाराओं में आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
2. ग्रुप में कभी भी देश विरोधी बातें नहीं लिखे। ग्रुप में एंटी नेशनल कंटेंट लिखने पर आप मुसीबत में फंस सकते हैं। ग्रुप का कोई भी मेंबर देश के खिलाफ सुनना पसंद नहीं करेगा और आपकी शिकायत सीधे पुलिस को की जा सकती है। इसलिए एंटी नेशनल शब्द ग्रुप में भूलकर भी शेयर ना करें।
यह भी पढ़े- ज्वेलरी की दुकान को लुटने से बचाने के लिए आ गई जबरदस्त डिवाइस, 12वीं के बच्चों ने किया कमाल
3. अगर आपने वॉट्सऐप ग्रुप में चाइल्ड क्राइम से जुड़ा हुआ कोई भी कंटेंट शेयर किया तो कुछ समय बाद आप जेल की सलाखों के पीछे नजर आएंगे। चाइल्ड क्राइम से जुड़ा हुआ कोई भी आपत्तिजनक फोटो या फिर कोई टेक्स्ट शेयर करने की गलती कभी ना करें। वरना आपके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो सकती है और सीधे जेल भेज दिया जाएगा।