- कम कीमत में करोड़ों रुपयों की सेफ्टी
- खतरा होने पर तुरंत बजेगा अलार्म
बाड़मेर। कहते हैं ना हुनर समय या उम्र का मोहताज नहीं। अगर आपके अंदर कुछ करने की ललक है तो दुनिया में अपनी जगह बना सकते हो। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने। बाड़मेर में दो छात्रों का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। तभी तो उन्होनें ऐसी डिवाइस बना दी जो आपके घर और दुकान पर नजर रखेगा।
यह भी पढ़े- 5G इंटरनेट हो सकता था सस्ता, चीनी टेक कंपनियों को रोकना भारत को पड़ा महंगा!
कम कीमत में करोड़ों रुपयों की सेफ्टी
बाड़मेर के कक्षा 12 में पढ़ने वाले गजेंद्र और प्रदीप ने अपने हुनर के दम पर ऐसा अलार्म सिस्टम बनाया है जो आपके घर, ऑफिस, ज्वेलरी शॉप और गोदाम को बिल्कुल सुरक्षित रखेगा। इन दोनों ने ऐसा लेजर सिक्योरिटी सेंसर डिवाइस बनाया है जिससे चोरी और डकैती को आसानी से रोका जा सकता है। कम कीमत और करोड़ों रुपयों की सुरक्षा। इसे बनाने में मात्र 5-6 दिन का समय लगा है और करीब 2 हजार रुपये का खर्चा आया है। गजेंद्र और प्रदीप का यह डिवाइस लोगों के लिए बहुत ही काम का है।
यह भी पढ़े- Google का नया SynthID टूल बताएगा, कौनसी इमेज असली है और कौनसी AI से बनाई गई है
खतरा होने पर तुरंत बजेगा अलार्म
गजेंद्र खत्री ने बताया कि लेसर लाइट सिक्योरिटी सिस्टम अलार्म को बनाने में ट्रांजिस्टर, रजिस्टर, एलडीआर बैटरी, अलार्म, बुजर और लेजर लाइट का उपयोग किया है। इस सिस्टम में जो लाइट लगी है वो सेंसर पर डिटेक्ट होगी और अलार्म बजेगा। अगर इस सेंसर पर लाइट के अलावा कुछ अन्य प्रॉब्लम होती है तो तुरंत अलार्म बजने लगेगा। प्रदीप ने बताया कि इसमें और भी कई सारे इम्प्रूवमेंट किए जाएंगे ताकि मोबाइल पर भी मैसेज आ सके। इसका उपयोग ज्वेलरी शॉप, लॉकर, बैंक में करके चोरी होने से बचा जा सकता है।