YouTube पर जब हम वीडियो देखते हैं तो बीच में बार-बार विज्ञापन आते हैं। इससे यूजर्स का वीडियो देखने में इंटरेस्ट कम हो जाता है। ऐसे में यूजर्स या तो मूवी या किसी वीडियो को डाउनलोड कर मोबाइल डाटा ऑफ करके देखने लगे हैं या फिर ऐड-ब्लॉकर टूल का इस्तेमाल करने लगे हैं। इस टूल की मदद से वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापनों को बंद किया जा सकता है। लेकिन यूट्यूब जल्द ही इस पर रोक लगाने वाला है।
बिना अकाउंट बनाए Twitter पर नहीं देख सकेंगे किसी की प्रोफाइल
YouTube ने अपने ऐसे यूजर्स के लिए सख्ती कर दी है जो विज्ञापनों को रोकने के लिए ऐड-ब्लॉकर टूल काम में लेते है। कंपनी जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाली है जो यूज़र्स को वीडियो ऐप पर ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करने से रोकेगा। फिलहाल कंपनी की ओर से इस फीचर को लेकर इंटरनली टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर के आने के बाद ऐड ब्लॉकर टूल की मदद से विज्ञापनों को बंद करना ना मुमकिन होगा।
Twitter पर यूजर्स 25,000 शब्दों के साथ कर सकेंगे पोस्ट
खबरों के मुताबिक कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें पॉपअप के जरिए चेतावनी मिली है। इसके मुताबिक अगर यूजर ने इस टूल का इस्तेमाल करना बंद नहीं किया तो तीन वीडियो के बाद उनका प्लेयर ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि अब किसी भी कंडीशन में यूजर्स विज्ञापनों को देखने से नहीं बच सकते हैं।