जयपुर। गर्मियों का मौसम आ चुका है और गर्मी की वजह से लोग एयर कंडिशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में AC की सर्विसिंग और इसके कारण बिजली की खपत बढ़ जाती है. अगर एसी खराब हो जाए या वो ठीक से काम न करे तो समस्या हो सकती है. आपको बता दें कि AC को ठीक से मेंटेन न करने से उसमें गैस लीक होने की समस्या हो सकती है. AC में गैस लीक होना एक आम बात है जिसके कई कारण हो सकते हैं. आए ऐसे में जानते हैं कि AC Gas Leakage क्यों होता है और इससें कैसे बच सकते हैं—
1. सर्विस नहीं कराना
एसी की सर्विस करवाए बिना ही उसे चलाने से यह सीजन के बीच में ही खराब हो सकता है. एसी की सर्विसिंग के दौरान इसकी सफाई भी हो जाती है और साथ ही साथ अगर एसी के कंडेंसर में कोई लीकेज होता है तो वो भी ठीक हो जाता है.
2. AC में कार्बन जमना
AC Gas Leak का सबसे बड़ा कारण इसमें कार्बन का जमना है. एक बार कंडेनसर पाइप में जंग लगने से उसका कूलिंग इफेक्ट कम हो जाता है. ऐसे में ज्यादा दिनों तक एसी की सर्विस न होने कंडेनसर पाइप में छेद हो जाता है जिससे गैस लीक होने लगती है.
3. एसी के ऊपर सामान रखने से
एसी सामने से तो ठंडी हवा देता है, लेकिन पीछे से गर्म हवा बाहर निकालता. ऐसे में यदि आपने उसके आस-पास सामान रख दिया है या फिर एसी से हवा बाहर निकलने की जगह नहीं है तो एसी को नुकसान पहुंचता है.
4. AC यूनिट का ख्याल नहीं रखना
कई घरों के बाहर एसी का यूनिट लगा होता है. ऐसे में डॉग्स यूरिन एसी पाइप्स को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है. कुत्तों की यूरिन बहुत एसिडिक होती है जिससे कोरोजन जल्दी होता है और पाइप्स में कार्बन जम जाता है.
5. AC की सफाई नहीं करना
AC एयर फिल्टर हर साल साफ करना चाहिए और अगर आप ये नहीं करेंगे तो बार-बार एसी पर प्रेशर बढ़ेगा और गैस लीक, पाइप में छेद जैसी समस्याएं होंगी.
AC गैस लीकेज ऐसे रोकें
– अपने AC की समय पर सर्विस करवाएं.
– AC के कंडेनसर पाइप में जंग लगने दें.
– AC के ऊपर या उसके पास कोई सामान न रखें.
– AC यूनिट को डॉग्स यूरिन से बचाकर रखें.
– AC इस्तेमाल करने से पहले ठीक से साफ कर लें.
– AC के ड्रेनेज को ठीक से चेक करें.