जयपुर। आज समय में Cyber Fraud के मामले काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं। यह काम अब डेबिट कार्ड थर्ट पार्टी कूरियर द्वारा डिलीवरी के तहत भी किया जा सकता है। इसके लिए साइबर अपराधियों से एक कॉल आता है वो कूरियर से संबंधित जानकारी को फिर से वेरिफाई करने के लिए एक लिंक भेजते हैं कि आपने एड्रेस अधूरा दिया था। जब कोई व्यक्ति लिंक पर क्लिक करता है तो उस लिंक में पैसे मांगे जाते हैं। बस ऐसा करते ही बैंक से पैसा साफ हो जाता है। अगर आपके साथ ही ऐसा होता है तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि कहां आप रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि आपका पैसा वापस मिल सके—
जिंदगीभर फ्री हो जाएगा बिजली का बिल, घर की छत पर लगा दें ये टरबाइन
ऐसे करें साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट
साइबर फ्रॉड के बारे में कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जा सकता है। आप अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन से भी संपर्क कर सकते हैं। आप अपनी शिकायत Cybercrime.gov.in के जरिए ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं।
एक ही झटके में कंगाल कर देगा ChatGPT, यूज करने से पहले पढ़ लें ये खबर
ऑनलाइन साइबर अपराध की शिकायत ऐसे करें
– सबसे पहले https://cybercrime.gov.in पर जाना है।
– फिर होमपेज पर 'फाइल अ कंप्लेंट' पर क्लिक करना होगा।
– जो पेज ओपन होगा उसमें नियम और शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें।
– 'रिपोर्ट अदर साइबर क्राइम' बटन पर क्लिक करें।
– 'नागरिक लॉगिन' विकल्प चुनें और नाम, ईमेल, फोन नंबर आदि डिटेल्स को भरें।
– अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और कैप्चा भरें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
हैकर्स के निशाने पर है आपका Gmail Account, इन 3 आसान तरीकों से करें सेफ
– अगले पेज पर फॉर्म में उस साइबर क्राइम की डिटेल दर्ज करें, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
– फॉर्म को चार भागों में बांटा गया है। सभी को अच्छे भरना होगा।
– डिटेल्स चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– फिर आपको इंसीडेंट डिटेल पर पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यहां सारी जानकारी भरकर Save and Next पर क्लिक करें।
इन 5 कारणों से लीक होती है AC की गैस, जानिए कैसे रोकें
– इसके बाद अगर आपके पास कोई जानकारी है साइबर अपराधी के बारे में तो वो दर्ज करें। अब जानकारी को वेरिफाई करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा जिसमें बताया गया होगा कि आपकी शिकायत को दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आपके पास एक ईमेल भी आ जाएगा।