आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जमाना तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी तक, हर किसी को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी सताने लगी है। हाल ही में Social Media पर भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंधाना और आलिया भट्ट के Deep Fake Video Viral हुए थे। टेक्नोलॉजी के जमाने में दुनिया का हर आदमी आज Digital Platform पर अपनी उपस्तिथि रखता है। सोशल मीडिया पर लगभग हर व्यक्ति अपनी प्रेजेंस रखता है।
यही सभी वजह हैं, जो AI के आने से लोगों को डरा रही है। यदि आपको भी ऐसा लगता है कि 'आपकी न्यूड या अश्लील फोटो किसी से सोशल मीडिया पर डीपफेक बनाकर डाल दी है और आप उसे हटवा नहीं पा रहे है तो एक वेबसाइट है, जो आपकी इसमें मदद कर सकती है। चलिए जानते है उसके बारे में-
यह भी पढ़े: सर्दी को पास में भी नहीं फटकने देगी Electric Blanket, ऐसे करें यूज
यह चैरिटी संस्था करती है मदद
इंटरनेट पर StopNCII.org एक वेबसाइट है, जो दावा करती है कि वह इंटरनेट से आपकी परमिशन के बिना शेयर की गई फोटोज जो हटा देती है। यह एक Free Tool है, जो ऐसे लोगों की मदद करता है जिनके न्यूड फोटो या वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिए गए है।
StopNCII पोर्टल को रेवेंज पोर्न हेल्पलाइन (RPH) चलाती है. ये एक इंटरनेशनल चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन है। RPH का दावा है कि उसने कई हजार पीड़ितों की मदद की है और उसकी रिमूवल रेट 90 फीसदी है। RPH ने 2 लाख से ज्यादा आपत्तिजनक तस्वीरों को इंटरनेट से हटाया है।