Threads ऐप इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। हाल ही में मेटा ने ट्विटर की टक्कर में Threads को लॉन्च किया था। जिस तरह से ट्विटर टेक्स्ट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उसी तरह Threads भी इंस्टाग्राम का एक्टेंशन ऐप है जो टेक्स्ट आधारित है। भले ही इसे कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया हो लेकिन उन्हें इस ऐप पर वो सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही जो इंस्टाग्राम या अन्य किसी ऐप पर उपलब्ध है।
गलती से हो गया है दूसरे नंबर पर रिचार्ज, इस ट्रिक से करें तुरंत रिफंड
Threads में सबसे जरूरी फीचर डायरेक्ट मैसेज भी नहीं है, लेकिन अब एक लीक डॉक्यूमेंट से पता चला है कि Threads में जल्द ही डीएम यानी डायरेक्ट मैसेजिंग की सुविधा मिलने वाली है। DM फीचर के साथ ही Threads में और भी कई सारे फीचर्स आने वाले है। यूजर्स को Trends & Topics के अलावा Improved search जैसे फीचर्स भी जल्द मिलेंगे।
कैसा है थ्रेड्स ऐप
इंस्टाग्राम का नया थ्रेड्स ऐप लॉन्च होते ही 55 मिलियन से अधिक यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुका है। इसमें फोटो और वीडियो कंटेंट के बजाय टेक्स्ट और लिरिक्स आधारित कंटेंट को प्राथमिकता दी जाती है। ट्विटर की तरह ही इसमें भी किसी पोस्ट को रिशेयर कर सकते हैं। इसमें फिलहाल 500 अक्षरों तक की पोस्ट ही शेयर कर सकते हैं। इसमें किसी भी वेबसाइट का लिंक यूज कर सकते हैं। साथ ही 10 फोटो और 5 मिनट तक वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं।