माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कल ट्विटर के लोगो बदलने की जानकारी दी थी। मस्क ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि इसकी जगह ट्विटर का नया लोगो 'X' हो सकता है। आज ट्विटर का नया लोगो अपनी जगह ले चुका है। एलन मस्क ने ट्विटर पर रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है तो हम कल इसे दुनियाभर में लाइव कर देंगे। साथ ही उन्होनें यह भी लिखा कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।'
ट्विटर पर अब नीली चिड़िया वाला लोगो नजर नहीं आएगा। इसकी जगह ट्विटर का नया नाम अब 'X' हो गया है। मस्क ने लोगो के साथ अपनी प्रोफाइल पिक भी 'X' ही लगाई है। इस नए लोगो के साथ ट्विटर पर और भी कई सारी सुविधाएं यूजर्स को मिलने जा रहा है। X को इस तरह का प्लेटफॉर्म बनाया है जहां सब कुछ डिलीवर कर सकता है। पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी।
अब जैसे ही यूजर्स x.com टाइप करेंगे वो सीधे ट्विटर की साइट पर पहुंच जाएंगे। क्योंकि एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है। दरअसल एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है। उन्होंने अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है। फिर चाहें SpaceX हो या Xai। एलन मस्क का इस वर्ड से नाता 1999 से हैं। उन्होनें ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी जो बाद में मर्ज होकर पेपाल बनी। 2017 में मस्क ने PayPal से यूआरएल "X.com" को खरीदा।