टेक बिलेनियर Elon Musk ने Apple और OpenAI के बीच हुई साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने Tesla परिसर में iPhone के इस्तेमाल पर रोक लगाने की भी धमकी दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही एप्पल और ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने आपस में साझेदारी की घोषणा की थी।
टिम कुक ने X पर दी जानकारी, मस्क ने ये कहा
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि कंपनी बहुत जल्द एप्पल डिवाईसेज पर Apple Intelligence दे रही है। इसके लिए कंपनी ने चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के साथ साझेदारी की भी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया
यह भी पढ़ें: Elon Musk से जुड़ी 10 खास बातें
It’s personal, powerful, and private—and it’s integrated into the apps you rely on every day.
Introducing Apple Intelligence—our next chapter in AI. https://t.co/uOfIrcTYm7
— Tim Cook (@tim_cook) June 10, 2024
टिम कुक के इस ट्वीट के आते ही एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, एप्पल डिवाईस में ChatPGT नहीं चाहिए। या तो इस घटिया सॉफ्टवेयर को एप्पल डिवाईस में इंटीग्रेट करने पर रोक लगनी चाहिए अथवा वह अपनी कंपनी के परिसर में एप्पल डिवाईस यूज करने पर रोक लगा देंगे। उन्होंने ट्वीट किया
If Apple integrates OpenAI at the OS level, then Apple devices will be banned at my companies. That is an unacceptable security violation.
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2024
और क्या कहा Elon Musk ने
मस्क ने आगे अपने ट्वीट में कहा कि एप्पल को अभी अंदाजा नहीं है कि वो क्या कर रहे हैं। उन्हें यह भरोसा है कि ओपनएआई यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करेगी। क्या एप्पल जैसी कंपनी इतनी कैपेबल नहीं है कि वह खुद का AI डवलप कर सके। उन्होंने Apple Intelligence को लेकर एक मीम भी शेयर किया
यह भी पढ़ें: ChatGPT को टक्कर देने आ गया Hanooman AI Tool, ऐसे करेगा सारे काम
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2024
गैजेट्स और टेक जगत से जुड़ी रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।