Elon Musk अपनी जबरदस्त सोच और चौंकाने वाले कारनामों के चलते चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने ऐसा ही एक नया कारनामा करने की घोषणा की है। मस्क Google और Microsoft को सीधे टक्कर देने के लिए पृथ्वी का सबसे पावरफुल सुपरकम्प्यूटर बना रहे हैं। यह सुपरकंप्यूटर 2025 के आखिर तक बन कर तैयार हो जाएगा।
इसलिए बनाएंगे सुपर कंप्यूटर
मस्क का मानना है कि आने वाला समय पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का होगा। ऐसे में वह भी Grok AI टूल पर काम कर रहे हैं। इस चैटबॉट को ट्रेनिंग देने और दूसरे एआई टूल्स के मुकाबले बेहतर बनाने के लिए वह नया सुपरकंप्यूटर बनाना चाहते हैं। यही वजह है कि वह इस प्रोजेक्ट में पर्सनली रुचि लेकर इसे शुरु करने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: X पर भी शेयर और व्यू कर पाएंगे गंदे फोटोज और वीडियो, आया नया फीचर
Gigafactory of Compute होगा नए कम्प्यूटर का नाम
एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए सुपर कम्प्यूटर को बनाने के लिए Oracle के साथ साझेदारी संभव है। नए कम्प्यूटर का नाम Gigafactory of Compute रखा गया है। संभावना जताई जा रही है कि वर्ष 2025 के आखिर तक इसे शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर मिलेगा AI Profile Photos, यूजर्स बना सकेंगे खुद की गजब फोटो
1 लाख Nvidia H100 GPU चिप्स काी होगा प्रयोग
नए सुपर कम्प्यूटर बनाने के लिए Nvidia H100 GPU चिप्स का यूज किया जाएगा। लगभग एक लाख चिप्स को ग्रुप में जोड़कर नया कम्प्यूटर डिजाईन किया जाएगा। यह अब तक बने सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर से भी करीब चार गुना बड़ा और कई गुणा तेज होगा। इसके एक लाख स्पेशलाईज्ड सेमीकंडक्टर्स को जोड़ा जाएगा ताकि Grok AI के सीखने की कैपेसिटी को बढ़ाया जा सकेगा। अपने इस नए आविष्कार की बदौलत एक्स आने वाले समय में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा।