Geyser Maintenance Guide : सर्दी के मौसम के साथ ही घरों में Geyser का इस्तेमाल बढ़ने लगता है. इसका उपयोग लोग पानी गर्म करने के लिए करते है. हालांकि गीजर को चलाने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए. नहीं तो इसका असर आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल पर पड़ सकता है. साथ ही यह आपकी जान तक भी ले सकता है.
सॉफ्ट वाटर का करें इस्तेमाल (Geyser Maintenance Guide)
गीजर के साथ हार्ड वॉटर का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने पर मिनरल और सॉल्ट गीजर के अंदर गर्म होकर उसकी एफिशिएंसी को कम कर देते है जिससे गीजर के जल्दी खराब होने के चांस रहते है. अतः आप गीजर के साथ सॉफ्ट वाटर का ही उपयोग करें.
यह भी पढ़ें: गजब है ये Hot and Cold AC, यहां आधी से भी कम कीमत में मिल रहा
बिना पानी के बंद ही रखें गीजर
गीजर को हमेशा ही पानी के साथ चलाने की सलाह दी जाती है. गीजर में पानी न हो तो इसे चालू न रखें. गीजर में पानी होने पर ही इसे चलाना उचित होगा. गीजर के अंदर लगा हीटिंग एलिमेंट बिना पानी के गर्म हो जाता है. ऐसे में बिना पानी के गीजर चलाने पर इसमें खराबी आ सकती है.
बेवजह या लंबे समय तक चालू न रखें गीजर
गीजर (Geyser Maintenance Guide) को बेवजह या लंबे समय तक चालू न रखें. ऐसा करने पर बिजली का बिल अधिक आएगा. साथ ही गीजर पर स्ट्रेस बढ़ने से इस पर जल्दी खराब होने का खतरा भी मंडराने लगेगा.
यह भी पढ़ें: जिंदगीभर फ्री हो जाएगा बिजली का बिल, घर की छत पर लगा दें ये टरबाइन
जानलेवा साबित हो सकता है गीजर
गीजर को सावधानी के साथ इस्तेमाल न किया जाए तो यह आपकी जान तक ले सकता है. यदि गीजर के पास पानी जमा होता है और वो उसके सॉकेट पर प्रवेश कर लेता है तो इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है. आग लगने पर इससे जनहानि तक हो सकती है.