जयपुर। गूगल के प्रोडक्ट Gmail में Package Tracking फीचर दिया गया है जो काफी काम का है। आज के समय में Gmail का यूज पूरी दुनिया में किया जाता है। पर्सनल से लेकर ऑफिशियल तक के कार्यों में जीमेल का यूज किया जाता है। अब गूगल ने Gmail में Package Tracking फीचर दिया गया है जो बड़ा ही मजेदार है। यदि आप Online Shopping करते हैं तो ये फीचर आपके लिए बड़ा ही काम का साबित हो सकता है। यह फीचर लाने के पीछे की वजह ये है कि अब ई-कॉमर्स कंपनियां गांवों में भी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी देने लगी हैं। इस वजह से यूजर्स उनको आसानी से ट्रेक कर सकते हैं।
आसान हुआ Online Shopping ऑर्डर्स ट्रैक करना
आपको बता दें कि आज के समय में ऑनलाइन ऑर्डर ट्रैक करना कोई बड़ी बात नहीं क्योंकि ज्यादातर ई-कॉमर्स, शॉपिंग वेबसाइट एप्स में यह सुविधा देती हैं। इनमें ऑर्डर्स के लिए अलग से सेक्शन होता है। यहां से यूजर अपने ऑर्डर की शिपमेंट, पैक्ड और डिलीवरी की डेट चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों के पास इन ई-कॉमर्स की साइट्स से मैसेज भी जाते हैं। हालांकि, गूगल ने अब इसे और आसान कर दिया है। Google ने Gmail में Online Shopping के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए यह नया फीचर दिया है।
यह भी पढ़े: Wi-Fi से अब नहीं होगी घर में जासूसी! यूज करें भारत का अपना स्वदेसी BharOS
Gmail पर ऐसे ट्रेक करें Order
गौरतलब है कि फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग शॉपिंग करते हैं। इस वजह से उसको बार-बार ट्रैक कर पाना पॉसिबल नहीं होता। परंतु जीमेल के लिए इस नए फीचर से इसे ट्रैक करना बहुत आसान हो जाता है। आपको बता दें कि आपके Gmail अकाउंट में एक ऑप्शन Get it by 24th Dec. नजर आएगा। जैसे ही आप इस फिल्टर पर क्लिक करते हैं तो आपको ऑर्डर का रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा। गूगल ने जीमेल में यह फीचर वेब और मोबाइल यूजर्स दोनों के लिए जारी किया है।
यह भी पढ़े: Google Play Store से हटाए ये 2500 Apps, आप भी रिमूव कर दें
Gmail पर ऐसे ट्रैक करें ऑर्डर
आपको बता दें कि पहले आप जिस वेबसाइट या ऐप से प्रोडक्ट ऑर्डर करते थे वहीं पर ऑर्डर्स की डीटेल्स देख सकते थे। परंतु अब जीमेल के इस नए फीचर की सहायता से आप Gmail पर ही सभी ऑर्डर्स ट्रैक कर सकते हैं। यहां पर आपको Tracking ID से लेकर डिलीवरी डेट तक सबकुछ दिख जाएगा।