- 15 साल पूरे होने पर नए लुक में एंट्री मारेगा गूगल क्रोम
- नए क्रोम में I फीचर के साथ होंगे ये बदलाव
जयपुर। इंटरनेट पर ब्राउंजिग का सबसे पॉपुलर ब्राउजर है गूगल क्रोम Google Chrome। यूजर इस ब्राउजर पर सालों से सर्फिंग कर रहे हैं। ऐसे में गूगल क्रोम यूजर फ्रेंडली हो गया है। अगर इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने की बारी आती है तो सभी गूगल क्रोम को ही प्राथमिकता देते हैं। इतने सालों से हम इस ब्राउजर को इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन किसी को ये नहीं पता कि इसे कितने साल हो गए हैं। गूगल क्रोम की उम्र क्या होगी। तो आपको बता दें कि गूगल क्रोम के जिस वर्जन को आप यूज कर रहे हैं, उसे पूरे 15 साल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े: UPI Payment के लिए मोबाइल पर उंगलियां चलाने की जरुरत नहीं, बोलकर कर सकेंगे पेमेंट
15 साल पूरे होने पर नए लुक में एंट्री मारेगा गूगल क्रोम
Google इस महीने Google Chrome वेब ब्राउजर को लेकर नया अपडेट देने जा रहा है। गूगल क्रोम के 15वें जन्मदिन पर इसका नया अवतार देखने को मिलगेा। एक ब्लॉग पोस्ट में, Google का कहना है कि नया गूगल क्रोम अपडेट मैटेरियल यू डिजाइन पर आधारित है, जिसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को पिछले कुछ वर्षों में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही नए गूगल क्रोम में आइकन्स भी पहले के मुकाबले ज्यादा फ्रेश दिखाई देंगे। इतना ही नए लुक में इसकी थीम और कलर भी एकदम डिफ्रेंट होगा। साथ ही इसको नई थीम और कलर के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Goggle ने Bharat में लॉन्च कर दिया जबरदस्त AI फीचर, फायदे जानकर खुशी से उछल पड़ोगे आप
नए क्रोम में I फीचर के साथ होंगे ये बदलाव
नए गूगल क्रोम में AI फीचर्स को बढ़ाया जाएगा ताकि यूजर्स को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। ईजी एक्सेस फीचर के लिए सेटिंग्स मेन्यू में अपडेट किया जा रहा है। साथ ही क्रोम मेन्यू, क्रोम एक्सटेंशन, गूगल ट्रांसलेट और गूगल पासवर्ड मैनेजर तक अब यूजर्स की आसान पहुंच होगी। इन सबके अलावा क्रोम ब्राउजर के आइकन, होम पेज और सेटिंग्स की थीम भी एक जैसी ही दिखेगी।